रायगढ़। ज़िले के व्यवसायियों ने विधायक प्रकाश नायक से मुलाक़ात कर इतवारी बाजार रायगढ़ व ज़िले के सभी साप्ताहिक बाजार को खोले जाने की माँग की है।विधायक ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया है कि वे जिला कलेक्टर से इस संबंध में चर्चा कर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग करेंगे।
विधायक श्री नायक से मुलाक़ात कर व्यवसायियों ने बताया कि पिछले कई माह से साप्ताहिक इतवारी बाजार व आसपास के हाट बाजार नही खुलने से उन्हें जीवन यापन करने में काफ़ी परेशानी हो रही हैं।कोविड-19 महामारी में साप्ताहिक बाजार बंद होने से हम सभी सब्जी व्यवसायी भूखे मरने की स्थिति में आ गए है।वर्तमान में सैलून, होटल बार,यात्री बस सभी प्रारंभ हो गया है।अतः इसे देखते हुए रायगढ़ जिला क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले साप्ताहिक बाजार को हम सभी व्यवसायी लगाना चाहते हैं।कोविड-19 महामारी के सभी नियमों का हम पालन करेंगे अतः इसके तहत हमें बाजार लगाने की अनुमति प्रदान की जाए।