उप अभियंता आई पी सारथी को निगम कमिश्नर ने किया निलंबित, शासकीय कार्य के एवज में ब्यक्तिगत कार्य कराना पड़ा महंगा

रायगढ़ नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने आई पी सारथी उप अभियंता नगर पालिक निगम को रितेश पांडे ठेकेदार से शासकीय कार्य के एवज में व्यक्तिगत काम करवाने और मोबाइल से दुर्व्यवहार व मानसिक धार्मिक भावना को आहत करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया ।
ज्ञात हो कि ठेकेदार रितेश पांडे के द्वारा आयुक्त को दिनांक 2नवंबर 2020 को लिखित पत्र में आई पी सारथी उप अभियंता नगर पालिक निगम रायगढ़ के द्वारा निगम के अंतर्गत चल रहे शासकीय कार्य के एवज में व्यक्तिगत काम करवाने मुर्गा की मांग करने एवं मोबाइल से दुर्व्यवहार करने मानसिक एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने इस संबंध में सारथी से 72 घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत करने निगम आयुक्त ने अपने समक्ष उपस्थित होकर लिखित प्रतिवेदन के साथ कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया, जिसमें आयुक्त ने उल्लेख भी किया की समयावधि में लिखित जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर उनके विरुद्ध एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सारथी उपअभियंता की होगी इस संबंध में उन्हें सचेत भी किया गया कि मोबाइल पर की गई वार्ता सबूत के तौर पर मौजूद है उक्त कारण बताओ सूचना पत्र के समय अवधि पर भी आई पी सारथी द्वारा 72 घंटे के भीतर आयुक्त के समक्ष उपस्थित ना होकर जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया ,जिससे कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब ना दिया जाकर दस्तावेज की मांग की गई जो कि उच्चाधिकारियों के आदेश का अवहेलना किया गया, सारथी उप अभियंता के इस कृत्य से निगम की छवि धूमिल हुई है जो कि अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है अतः छत्तीसगढ़ सेवा सिविल सेवा आचरण नियम 1966 तथा नगर पालिक निगम भर्ती सेवा शर्तें दो हजार अट्ठारह नियम 15 (2)(ड)(वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) के तहत आईपी सारथी उप अभियंता नगर पालिक निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
 नियमानुसार निलंबन काल में जीवन निर्वाह भत्ता देने एवं उनका मुख्यालय नगर निगम रायगढ़ होने संबंधी निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किया गया जिससे रायगढ़ निगम में कर्मचारियों के कार्यों में कसावट एवं शासकीय कार्यों के प्रति लगनशील मेहनत परिश्रमी अधिकारी एवं छोटे से छोटे कर्मचारियों तक अच्छे कार्य करने हेतु आयुक्त ने पूर्व में प्रभार लेते ही अच्छे कार्य करने का आग्रह किया था ,नियम विरुद्ध लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर ही आज दिनाँक 9 नवंबर 2020 को तत्काल प्रभाव से सारथी उप अभियंता को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया, शासन की मंशा अनुरूप निगम के कर्मचारी अधिकारी के अथक प्रयास से ही स्वच्छ रायगढ़ सुंदर रायगढ़ के विकास कार्यों में उच्चतर वृद्धि होने में किसी भी कर्मचारी अधिकारी को आयुक्त द्वारा क्षम्य नही किये जाने हेतु पुनः संकेत दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here