रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं ख़ासकर महिला से जूड़े मामलों ने प्रदेश के DGP डी एम अवस्थी को नाराज़ कर दिया है। पुलिस महानिदेशक अवस्थी बटालियनों से आ रही खबरों से भी गुस्साए हैं। DGP डी एम अवस्थी ने आज दोपहर तीन बजे पूरे प्रदेश के पुलिस कप्तान, IG को वीडियो कॉल में पेश होने की ताकीद की है।
DGP डी एम अवस्थी प्रदेश में रोज़ सामने आ रही अपराधिक घटनाओं की बढोत्तरी को लेकर और अपराध की सूचना पर पुलिस के क्विक रिस्पांस को लेकर सवालों पर जवाब तलब करेंगे। बटालियनों से आई अप्रिय घटनाओं ने यह संकेत दिए हैं कि PHQ के समन्वय और प्रत्येक जवान की सकारात्मक मॉनिटरिंग के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है या कि इसमें चुक हो रही है।इसलिए इस VC में कमांडेंट भी मौजुद रहें इसके निर्देश जारी किए गए हैं।
संकेत है कि इस वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के बाद पुलिस महकमे में कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं, वहीं इस VC के बाद वह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अपने क्रियान्वयन के लिए क़रीब क़रीब तैयार हो जाएगा जिसे बेहतर पुलिसिंग के लिए PHQ तैयार कर रहा है।
रायपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों ने डीजीपी डीएम अवस्थी को न केवल चिंतित किया है, बल्कि उन्हें इस बात अहसास भी दिला दिया है कि उनके लगातार निर्देशों और मैदानी दौरों को जमीनी अमले ने गंभीरता से नहीं लिया है।
विशेषकर बलात्कार, छेड़खानी, महिलाओं पर अलग अलग तरह से अत्याचार के मामलों ने डीजीपी को खफा भी कर दिया है। इसीलिए आज तीन बजे डीजीपी ने छत्तीसगढ़ के सभी आईजी, एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एक अर्जेन्ट कॉन्फ्रेंस करने का फैसला लिया है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि सभी कमांडेंट्स को भी डीजीपी अवस्थी ने तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहने कहा है। इससे साफ है कि बटालियन के जवानों के बीच हुई वारदातों ने भी डीजीपी को खासा नाराज किया है।
संभावना है कि तीन बजे होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपराध की सूचना मिलने या मदद मांगने के बाद पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया पर कई पुलिस अफसरों की खिंचाई हो सकती है। डीजीपी अवस्थी कुछ बदलाव भी कर सकते हैं