ढाबे, डिपार्टमेंटल स्टोर 20 अप्रैल से खुलेंगे; कोरोना के लिए अस्पतालों में 5666 बेड, कोरियाई कंपनी से 75 हजार टेस्ट किट खरीदेंगे

राज्य सरकार ने जारी किए आदेश- स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, धारा 144 लागू रहेगी, पर शहरों के भीतर आने-जाने की सशर्त छूट

रायपुर दैनिक भास्कर. कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अप्रैल को आर्थिक गतिविधियों में बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। केंद्रीय गाइडलाइन के आधार पर सरकार की ओर से इन रियायतों को लेकर 32 पेज का एक आदेश जारी किया गया। धारा 144 लागू रहेगी। दफ्तर और कारोबार जाने की सशर्त छूट मिलेगी। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में छूट ज्यादा रहेगी। हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि कलेक्टर को स्थिति बिगड़ने पर सख्ती से लॉकडाउन लगाने का अधिकार होगा।

राज्य सरकार खरीद रही देश में सबसे सस्ती जांच किट

  • छत्तीसगढ़ सरकार रैपिड टेस्ट के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी से 337 रुपए प्रति किट (+जीएसटी) की दर से 75 हजार किट खरीद रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है।
  • राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए 5666 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इन अस्पतालों के आईसीयू में 525 बिस्तरों के साथ ही 269 वेंटीलेटर्स के भी इंतजाम कर लिए गए हैं।
  • कलेक्टर गाइडलाइन के रेट नहीं बढ़ेंगे। बिल्डरों का दावा है कि प्रापर्टी के रेट नहीं बढ़ेंगे, यानी ये लाॅकडाउन से पहले वाले रेट पर ही मिलेंगे.

छत्तीसगढ़ में अब तक 36 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा 27 केस अकेले कटघोरा (कोरबा) के हैं। इसके अलावा, रायपुर में 5, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और कोरबा में एक-एक मरीज मिले हैं। अब तक 11 एक्टिव केस हैं। बाकी के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई।

कोरबा में 2 हजार रैपिड टेस्टिंग किट दी गईं, रमजान में मस्जिदों में नमाज नहीं होगी
कोरोना के हॉटस्पाॅट बन चुके कोरबा जिले में जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 2000 रैपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराई हैं। अब तीन से चार घंटे में एक मरीज की रिपोर्ट मिल सकेगी। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक के मुताबिक मरीज की जल्द पहचान होने से उपचार भी जल्दी हो सकेगा। सर्दी-खांसी, बुखार पीड़ितों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्टिंग किट का बड़ा लॉट एक सप्ताह में पहुंच जाएगा। इसके लिए भारतीय राजदूत के सहयोग से कोरियाई कंपनी से डील हुई है। किट के टेंडर में गड़बड़ी करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। उधर, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने एक एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि रमजान महीने के दौरान प्रदेश की सभी मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जाएगी।

कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स को वापस लाया जाएगा
राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छत्तीसगढ़ के बच्चों को भी वहां से निकालने की तैयारी शुरू हो गई है। यूपी सरकार की बसों के पहुंचने के बाद राज्य के भी छात्रों ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद मांगी थी। इसके बाद वहां फंसे छात्रों की जानकारी जुटाने के लिए कांग्रेस संगठन और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।

शराब बिक्री पर 3 मई तक रोक

हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में राज्य सरकार ने शराब बिक्री पर 3 मई तक रोक लगा दी है। इससे पहले कोर्ट ने शराब दुकानों को खोलने के लिए बनी बेवरेज कॉर्पोरेशन की कमेटी को भंग कर दिया था। सरकार ने शराब बिक्री पर पहले 20 अप्रैल तक रोक लगाई थी। इसके साथ ही जूम एप से सरकारी काम और कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर भी रोक लगा दी गई है।

कोरोना अपडेट्स
कोरबा: कटघोरा कस्बे की वजह से कोरबा हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां पुलिस जवानों ने निहारिका एरिया में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोग फूलों से भरी थालियां लेकर बाहर निकले। पुलिस के जवानों पर फूल बरसाए और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।

रायपुर : प्रशासन ने डूमरतराई थोक सब्जी मंडी को शनिवार से खोलने की अनुमति दे दी। कलेक्टर ने कहा है कि थोक कारोबारी सब्जी स्टोर करें। चाहें तो फुटकर कारोबारियों के घर तक सप्लाई कर सकते हैं। थोक कारोबारियों ने कहा था कि जब सब्जी नहीं बेच सकते तो बाजार खोलने का क्या फायदा।

रायगढ़ : गले में खराश और टॉन्सिल की शिकायत के साथ मेकाहारा पहुंचे युवक की थोड़ी ही देर में मौत हो गई। फ्लू के लक्षण के साथ तबीयत बिगड़ी और मौत हुई तो पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम रुकवा दिया। 20 साल का युवक आईटीआई अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रह रहा था।

भिलाई : लॉकडाउन का फायदा उठाकर लिटिया इलाके में दो बदमाशों ने युवती से दुष्कर्म किया। युवती अपने दोस्त के साथ घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने उनको रास्ते में रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों ने कार्रवाई की धमकी दी और युवती को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया।

बिलासपुर : सरकंडा इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम के सर्वे में पता चला कि कटघोरा से भी 3 लोग यहां आकर रह रहे हैं। यह तीनों 8 से 25 मार्च के बीच आए थे। स्वास्थ्य विभाग की 34 टीम ने 3324 घरों में पहुंचे और 15 हजार 207 लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here