किसानों का खरीदा जाएगा धान, छोटे व सीमान्त किसानों का पहले कटेगा टोकन

रायगढ़, 11 दिसम्बर2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा गत दिवस मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने अपने संदेश में किसानों से कहा है कि सरकार धान खरीदी में किसानों की सुविधा का पूरा ख्याल रखेगी। इसके लिए चाहे खरीदी की समय सीमा बढ़ानी हो या किसानों को धान बेचने की बारी उसे भी बढ़ाया जायेगा। उन्होंने धान खरीदी कार्य के नोडल और निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को विशेष रूप से कहा की यह कार्य प्राथमिकता से पूरी गंभीरता के साथ किया जावे। साथ ही प्रत्येक विभागों के चल रहे अन्य कार्य भी तय समय में पूरा किया जावे। निरीक्षण की रिपोर्टिंग भी नियमित रूप से करने के निर्देश भी दिए। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में आजीविका से जुड़े नवाचार व कार्यों को जमीनी स्तर लागू करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को दिया। ग्राम गौठान समिति को प्रतिमाह दी जाने वाली राशि का शीघ्र प्रदाय सुनिश्चित करें। वन विभाग द्वारा बनाये जाने वाले प्रस्तावित गौठानों के कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। आगामी 15 दिसम्बर को महापल्ली में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।  जाति प्रमाण पत्रों के विषयों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटान के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को कहा। मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसी को समय सीमा में काम खत्म करने के लिये कहा। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा की कार्य प्रगति की रिपोर्ट बनाकर नियमित रूप से सूचित करें। जहां भी तकनीकी समस्या आ रही है उसके लिए उच्च कार्यालय से समन्वय बनाकर समाधान निकालते जाएँ। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल से हमें नए भवन में मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करना है इस बात का विशेष ध्यान रखें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्य तकनीकी त्रुटियों को दूर कर लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम सारंगढ़ श्री चंद्रकांत वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here