रायगढ़। ग्राम सिसरिंगा के बाद आज दिनांक 08.11.2020 को धर्मजयगढ़ थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा द्वारा ग्राम खम्हार में चलित थाना लगाया गया । थाना प्रभारी धर्मजयगढ़ द्वारा उपस्थित लोगों को अपराध से बचाव की जानकारी दी गई । विशेष तौर पर ठगी के बारे में थाना प्रभारी द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया व उनसे बचाने की हिदायत दी गई । ग्रामीणों को विवादों में न कर पुलिस सहायता लेने की हिदायत दी गई व सामाजिक अपराधों जैसे जुआ, सट्टा, शराब की सूचना थानों में देने को कहा गया है। नशाखोरी पर गांव की महिलाओं के साथ बृहद रूप से नशा मुक्ति पर कार्य करने के लिए थाना प्रभारी द्वारा चलित थाने से महिलाओं को प्रेरित किया गया । चलित थाना में कई ग्रामीणों द्वारा निराश्रित पेंशन नहीं मिलने की जानकारी दी गई जिस पर थाना प्रभारी द्वारा सरपंच व सचिव को शीघ्र निराश्रित पेंशनों का निराकरण करने के संबंध में हिदायत दिया गया है। चलित थाना में थाना धर्मजयगढ़ के स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण पंच सरपंच सचिव उपस्थित थे।