स्वतंत्रता का आदर्श बनाये रखने संवेदनशीलता से अपने कर्तव्य का करें निर्वहन-कलेक्टर भीम सिंह, कलेक्टोरेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

रायगढ़, 15 अगस्त 2020/ 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सृजन सभाकक्ष में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों से भेंट की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे देश को स्वतंत्र कराने असंख्य वीरो ने अपनी शहादत दी है और आज भी दुश्मनों से लडऩे व देश की रक्षा के लिये सीमा पर जवान हमेशा तैनात है। जिस पर जवान अपने कर्तव्य पथ पर डटे हैं, जरूरी है कि हम सब भी यहां अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता से करें। शासकीय सेवा में कार्य करने का सपना बहुत लोग देखते है पर यह मौका कुछ को ही मिल पाता है तो हमें यह प्रयास करना चाहिए कि इतने बलिदानों के बाद देश को मिली स्वतंत्रता तथा इसके आदर्श को हमेशा बनाये रखें।

जिसके लिए हमें अपने स्तर पर गरीबी व अशिक्षा को दूर करने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने, पीडि़त की सहायता करने में पूरी ईमानदारी के साथ अपना शत-प्रतिशत देना होगा। वर्तमान परिस्थिति में कोरोना के विरूद्ध चल रही हमारी लड़ाई में भी सभी को सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभानी है जिससे हम लोक स्वास्थ्य की रक्षा के अपने उद्देश्य में सफल हो सके। उन्होंने कहा कि कर्तव्य निर्वहन से मिलने वाली खुशी से बड़ी बात कोई हो नहीं सकती।

एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा ने कहा कि जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने संगठित होकर देश की आजादी के लिये कार्य किया, वैसे ही कोरोना के विरूद्ध हमें संगठित रूप से अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करना है। जिससे इस वैश्विक महामारी से हमें शीघ्र आजादी मिल सके।

जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि  आजादी के लिए शहीद हुये वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम प्रतिदिन स्वतंत्रता के इस आदर्श को जनसामान्य के लिए मजबूत बनाने के लिये कार्य करते रहे।
इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने भी गीत व वक्तव्यों के माध्यम से अपनी बात रखी। श्री रमाकांत स्वर्णकार, श्री डीकाराम शेष व अन्य ने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here