रायगढ़, 21 मई 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु रायगढ़ जिले में विभिन्न राज्यों से आये व्यक्तियों एवं मजदूरों की स्क्रीनिंग एवं सेम्पल कलेक्शन हेतु कलेक्ट्रेट परिसर रायगढ़ के सामने स्थित जिला आयुर्वेद अस्पताल को चिन्हांकित कर स्क्रीनिंग एवं सेम्पल कलेक्शन सेंटर बनाया गया है। इसके पूर्व मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में स्क्रीनिंग किया जा रहा था। जिसे स्थगित कर आयुर्वेद अस्पताल को नया स्क्रीनिंग व सेम्पल कलेक्शन सेंटर बनाया गया है। जिसके लिए चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों की तीन टीमें बनाकर ड्यूटी लगाई गई है। यह टीमें तीन पालियों में चौबीसों घंटे स्क्रीनिंग व सेम्पल कलेक्शन के लिए अस्पताल में मौजूद रहेेंगे।