रायगढ़। आज जिला कांग्रेस भवन में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी स्वर्गीय मिनीमाता जी के पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला एवम महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ने मिनीमाता जी की छायाचित्र पर माल्यर्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की तत्पश्चात सभी कांग्रेसियों ने भी श्रध्दा सुमन अर्पित किया
मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा
अपने जीवन काल में मिनीमाता जी स्वयं ही गहराई से समस्याओं का अनुभव किया था इसलिए जब देश के सर्वोच्च पंचायत में कार्य करने का अवसर मिला तो सक्रियता से उस दिशा में आगे बढ़ कर कार्य करने लगी। उनकी सामाजिक सक्रियता और सेवा भावना की तत्कालीन प्रधानमंत्री भी कायल रहीं। संसद में छुआछूत समाप्ति, मजदूर हितैषी, किसान हितैषी प्रावधानों के निर्माण में मिनीमाता का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ने कहा पीड़ित समाज को मिनीमाता के रूप में समाज का एक अभिभावक मिल गया था। जनसामान्य उन्हें प्यार और सम्मान से ममतामयी मिनीमाता कहती थी। एक तरफ जहां राजनेता के रूप में संसद में उनकी भूमिका सर्वोत्कृष्ट रही तो दूसरी ओर गुरु माता के रुप में सम्पूर्ण समाज का मागदर्शन किया। सतनामी समाज के स्वाभिमान के लिए किए गए उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके त्याग और समर्पण का समाज सदैव ऋणी रहेगा
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, जिला कांग्रेस प्रभार महामंत्री शाखा यादव,विधायक प्रतिनिधि असरफ खान,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिह,नरेश जायसवाल, ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,नंदलाल गोड़,विकास बोहिदार,राकेश पाण्डेय,रमेश कुमार भगत,सतीश मानिक पूरी,श्रेयांस शर्मा,बलराम बघेल,भरत तिवारी,अरविंद साहू,प्रदीप मिश्रा, शेख ताज़ीम,रिंकी पाण्डेय,विजय टंडन,गणेश घोरे,संजय सिंह,शारदा सिह गहलोत,गौरांग अधिकारी, सत्यप्रकाश शर्मा,बनवारी लाल डहरे,लक्ष्मण महिलाने,सोनू पुरोहित,संतोष ढीमर,अनिल गर्ग,राजेश कछवाहा,अमृत काटजू,तीजलाल बरेठ,कन्हैयालाल यादव,राजू बोहिदार,मिंटू मजीद,मेघनाथ देवांगन,रितेश शर्मा,अशोक सोनी,शयमलाल सारथी,कमलेश यादव,घासीदास महंत आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे
*उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी*