रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने समाचार चैनल रिपब्लिक भारत के संपादक अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने कोतवाली थाना रायगढ़ में लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस ने अर्नब गोस्वामी के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को तोड़ मरोड़कर अपने चैनल में पदिखाया है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गलत रिपोर्टिंग एवं टिप्पणी करने वाले रिपब्लिक भारत टी वी समाचार चैनल के संपादक अर्णव गोस्वामी के विरु्द्ध 22 अप्रैल को एफ आई आर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने का आवेदन दिया।
अनिल शुक्ला ने कहा कि अर्नब गोस्वामी ने देश को गुमराह करने का काम किया है। कोरोना महामारी के गंभीर विषय में 16 अप्रेल को राहुल गांधी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की थी इस पत्रकार वार्ता की पूरी रिकार्डिंग यू ट्यूब पर उपलब्ध है। श्री राहुल गांधी जी ने इस पत्रकार वार्ता में कहा था कि टेस्टिंग को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन का अनुसरण किया जाना चाहिए और सरकार को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण का सही आंकलन कर उसे रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस यूट्यूब और सारी जगह पर स्पष्ट रूप से उल्लेखित है परंतु उसके बाद भी राहुल गांधी के स्टेटमेंट को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का गलत प्रयास रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी जी के द्वारा किया गया है. इस तरह के जो भ्रम फैलाने की कोशिश की गयी है, पूरे देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार लॉक डाउन सख्ती से पालन कर रही है, लेकिन उसका उलंघन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में अपने टीवी चैनल का मिस यूज किया है।