जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ने 2 अक्टूबर किसान-मजदूर बचाओ दिवस पर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर आज जिला कांग्रेस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात कांग्रेस भवन से पैदल मार्च करते हुए गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

2 अक्टूबर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर *किसान- मजदूर बचाओ दिवस* पर जिला कांग्रेस भवन के बगल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि हम मानते हैं कि केंद्र सरकार ने किसान, किसानी और गांव को बर्बाद करने,मंडी व्यवस्था समाप्त करने,न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की व्यवस्था को खत्म करने, व्यापारिक कंपनियों को मुनाफाखोरी और जमाखोरी की छूट देने, किसानों की जमीन कंपनियों को सौंपने के उददेश्य से लॉकडाउन के समय में तीन किसान विरोधी बिल (1) आवश्यक वस्तु कानून 1955 में संशोधन बिल, (2) मंडी समिति एपीएमसी कानून (कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार संवर्धन व सुविधा बिल) (3) ठेका खेती (मूल्य आश्वासन पर बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता कृषि सेवा बिल, 2020 एवं एक प्रस्तावित नया संशोधित बिजली बिल 2020 लाकर कृषि क्षेत्र को कार्पोरेट के हवाले कर दिया है तथा आजादी के बाद किए गए भूमि सुधारों को खत्म करने का रास्ता प्रशस्त कर दिया है।

 

 
 
 
 
 

अब तक किसान आत्मनिर्भर था परन्तु केंद्र सरकार उन्हें अब कॉर्पोरेट का गुलाम बनाने पर आमादा है। अब तक बीज, खाद, कीटनाशक पर कार्पोरेट का कब्जा था अब कृषि उपज और किसानों की जमीन पर भी कारपोरेट का कब्जा हो जाएगा। विद्युत संशोधन बिल के माध्यम से सरकार बिजली के निजीकरण का रास्ता प्रशस्त कर रही है। जिसके बाद किसानों को बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी समाप्त हो जाएगी जिसके चलते किसानों को महंगी बिजली खरीदनी होगी।

आगे सभा को संबोधित करते हुए रायगढ़ कांग्रेस प्रभारी विष्णु यादव ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहां कि केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी दुगुनी करने की घोषणा की थी, लेकिन किसान विरोधी कानून लागू हो जाने के बाद किसानों की आमदनी आधी रह जाएगी तथा किसानों पर कर्ज और आत्महत्याएं दुगुनी हो जाना तय है । देश मे बेरोजगारों की संख्या 15 करोड़ पहुंच चुकी है। ऐसी हालत में 65 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के जीवकोपार्जन के साधन कृषि को बर्बाद करने से बेरोजगारी अनियंत्रित हो जाएगी।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकार ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आवश्यकताएँ पूर्ति करने की जगह किसानों की बर्बादी करने वाले बिल अलोकतांत्रिक ढंग से बिना किसान संगठनो ,सभी राज्य सरकारों से परामर्श किये बगैर, संसद में आवश्यक चर्चा तथा मत विभाजन न कराकर किसानों पर थोप दिए हैं।
संसद में देश के किसानों ने सरकार का जो रवैया देखा है उससे किसानों का संसदीय लोकतंत्र पर विश्वास घटा है।
केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए बिल किसानों के सम्मान पूर्वक जीवन जीने के अधिकार को बाधित करेंगे तथा किसानों पर नई गुलामी थोपेंगे।

आगे धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने श्रम कानूनों को खत्म कर श्रमिकों को भी कोर्पोरेट का गुलाम बना दिया है केंद्र में बैठी मोदी सरकार को चेताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल भारतीय किसानों एवं कृषि मजदूरों के बहुत घातक सिद्ध हुआ है करोड़ों परिवार मोदी सरकार की कृषि विरोध नीतियो के कारण अत्यधिक पीड़ित व दुखी है प्रधानमंत्री ने कृषको से कई वायदे किये थे जैसे कि किसानों की आय दुगनी हो जाएगी, न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन की लागत से 50% प्रतिशत होगा परंतु बहुत दुख की बात है कि कृषको के साथ मोदी सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया है

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव ने की एवं आभार व्यक्त जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री दयाराम धुर्वे ने की। धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौपा
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विद्यावती सिदार,नगर निगम पूर्व महापौर जेठूराम मनहर,नगर निगम महापौर जानकी काटजू,संतोष राय,सेवादल अध्यक्ष द्वय संतोष बहिदार,नरेस जायसवाल,जिला कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री विकास शर्मा,यतीश ग़ांधी,विकास ठेठवार,राकेश पाण्डेय,कमल पटेल,अमृत काटजू, उपेन्द्र सिंह,खालिक अहमद,बिज्जू ठाकुर,रमेश भगत,किरण पंडा,चंद्रशेखर चौधरी,हरेराम तिवारी,मनोरंजन नायक,पिंकी यादव,शेख ताजिम,विमल यादव,राकेश तालुकदार,विकास बोहिदार,सौरभ अग्रवाल,आरिफ हुसैन,मिलन मिश्रा,भुवाल शुक्ला,राजेश शुक्ला,राजेन्द्र पाण्डेय,राजेश कछवाहा,रानी चौहान,अनिता ओगरे,रत्थु जायसवाल,उर्मिला लकड़ा,श्याम काटजू,नगीन जैन,अनिल गर्ग,राजू बोहिदार,शीला साहू,गायत्री सिंह,शारदा सिंह राजपूत,संतोष कुम्हार,वकील अहमद,दुष्यन्त देवांगन,वकील अहमद, सिद्दीकी,नरेंद्र पाल सिंह,श्यामलाल सारथी,निर्मला बंजारे,राजेशवरी सिंह,कृतिका मेहर,प्रेमलता साहू,अमृत बाई,उलरिका टोप्पो,रेखा वैष्णव,विजय टंडन,महेंद्र यादव,गणेश घोरे,कुंजबिहारी सिदार,रितेश शर्मा,सोनू पुरोहित,सुषमा कुजूर,राम बाई रात्रे,ललिता सिदार,प्रियंका हलदर,लष्मी खोदरा गड़े,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे

उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस शहर मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here