योगेश बाजपाई, राजीव रत्न चौबे ,एवं नवल स्वर्णकार जी के निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया

रायगढ़ शहर के हसमुख मिलनसार योगेश बाजपेई निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने गहरा शौक व्यक्त करते हुए कहा कि योगेश बाजपेई(गुड्डा) प्रिय मित्र के साथ साथ एक जिंदा दिल इंसान थे किसी भी प्रस्तिथि का हसकर सामना किया करते थे उनका यू चले जाना बहुत ही दुःखद है साथ ही शहर के कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव रत्न चौबे जी एक समाज सेवक के साथ बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी थे समय समय पर सामाजिक कार्य कर लोगो की मदद में हमेशा तत्पर रहते थे  उनका जाना रायगढ़ के लिए बहुत बड़ी क्षति है एवम चक्रधर नगर के जाने माने सरल व्यक्तित्व के धनी नवल स्वर्णकार जी छोटे ,बड़े,बुजुर्ग,सबके चहेते सबकी मदद करने वाले आपको रायगढ़ हमेशा याद रखेगा आपके दुखद निधन से मन विचलित है मैं इस दुःख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना करता हु की भगवान सभी के परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे
अंत मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने रायगढ़ वासियो से अपील की है कि कोरोना महामारी का प्रकोप रायगढ़ में बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा सब मास्क का उपयोग करे बार बार हाथ धोये अपने घर पर रहे सुरक्षित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here