जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर गाँव में मनरेगा के कार्य देखने पहुँचे

जांजगीर चाँम्पा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहल पर जांजगीर चाँम्पा जिले में 1 अरब 44 करोड़ का काम स्वीकृति हुई है। इस जिले में पैतीस सौ काम की स्वीकृति मिली है।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने भूपेश सरकार की योजना मनरेगा को स्वागत योग्य कदम बताया है। कोरोना वायरस से बचाव एवं संक्रमण रोकने मनरेगा के तहत डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि फिजिकल डिस्टेंस , स्वच्छता , सभी मजदूरों के चेहरे में मास्क या गमछे का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाना जरूरी है आज सरहर के मजदूर भाई इसका पालन करते दिखे है।

 

जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने से चर्चा कर डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने जानकारी लेकर बताया है कि इस जिले में 1 अरब 44 करोड़ के स्वीकृति होना ऐतिहासिक कदम बताया देश में लॉक डाउन की स्थिति में मनरेगा मजदूरो को पर्याप्त काम स्थानीय स्तर पर मिलना तय है। इसके अलावा नरवा, गरवा, घुरवा, और बाड़ी , गौठान, नाला बधान के स्वीकृति कार्य प्राथमिकता से प्रारंम्भ कराने एवं 15 जून के पहले पूर्ण होने की बात कही ह।साथ ही डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने मजदूरों को पेपेन्ट एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।आज सभी मजदूरों से मिलकर सभी से हाल चाल भी जाना अधितर मजदूर पंजीकृत है । डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी एल पुनिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल, पँचायत मंत्री, टी एस सिंहदेव , डॉ चरण दास महंत , मोहन मरकाम के प्रति कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने मनरेगा सरहानीय कार्य करवाने के लिये सही समय में सही निर्णय लेने का साहसी कदम के लिए आभार माना है।। डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाँम्पा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here