राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर जिला कांग्रेस रायगढ ने किया चिकित्सकों का सम्मान

रायगढ़ 1 जुलाई. आज 1जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवाद के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ल के नेतृत्व में अपने कार्यकारणी के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय ख्याति प्राप्त चिकित्सकों का उनके निवास व संस्थान में पहुंचकर पुष्पहार व पुष्पगुच्छ प्रेषित कर सम्मानित किया गया सम्मानित किये जाने वाले चिकित्सकों में प्रमुख रूप से डॉ. रूपेंद्र पटेल, डॉ. प्रशांत अग्रवल,डॉ प्रिया अग्रवाल, डॉ मनोज गोयल,डॉ. भानु पटेल,डॉ योगेश पटेल, डॉ. अहर्निश अग्रवाल व श्रीमती डॉ गोयल शामिल थे।

 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं औए इस अवसर पर “भारत रत्न” डॉ. बिधान चंद्र रॉय जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया व कहा कि आज के कठिन वक़्त में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात दिलाने में चिकित्सकों एवं नर्सों का योगदान अविस्मरणीय है और साथ ही उनके त्याग, समर्पण और जज्बे को सलाम किया।

विदित हो कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है। भारत सरकार ने सबसे पहले नेशनल डॉक्टर डे साल 1991 में मनाया था। 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है। यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है ,डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय भारत के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सकों में से एक थे।शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने मानव सेवा में लगे सभी चिकित्सकों के प्रति भी अपना आभार भी जताया।

इस चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस पुर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,
नगर निगम महापौर जानकी अमृत काटजू,जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव,विधयाक प्रतिनिधि असरफ खान,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,नरेश जायसवाल,कमल पटेल,नंदलाल गोड़,अमृत काटजू,एल्डरमैन वसीम खान,जितेंद्र चौधरी,विकास बोहिदार,वीरू गुप्ता,गणेश घोरे,अरुणा चौहान,राजेश कछवाहा,शारदा सिंह राजपूत, राजपूत,दुष्यंत देवांगन,दीपक निगनिया,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here