रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा विभाग में तबादला किया है. उप संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को इधर से उधर भेजा गया है. 6 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी भी बदल दिए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने आदेश जारी किया है. प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किया गया है. रायपुर एससीईआरटी उप संचालक कमरन खटकर को गरियाबंद ज़िला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है.
उपसंचालक सत्यनारायण पंडा को जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है.
उपसंचालक सतीश पाण्डे को मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है.
उपसंचालक गोवर्धन भारद्वाज को कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है.
उपसंचालक के.एल. महिलांगे को अंबिकापुर संभागीय सयुंक्त उप संचालक बनाया गया है.
उपसंचालक राकेश पाण्डेय को कवर्धा जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है.
उपसंचालक के.एस. तोमर को लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती नवा रायपुर भेज दिया गया है.
उपसंचालक दिनेश कौशिक को जांजगीर-चांपा जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है.
उपसंचालक रामानंद हीराधर को समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है.
उपसंचालक भोपाल ताण्डे को लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती नवा रायपुर भेज दिया गया है.
उप संचालक कमरन खटकर को गरियाबंद ज़िला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है.