जिला स्तरीय मैराथन दौड़ आयोजित, लैलूंगा की कशिला एवं रायगढ़ के प्रदीप रहे प्रथम स्थान पर

रायगढ़, 12 फरवरी 2020/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज रायगढ़ में जिला स्तरीय स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रात: 7.30 बजे डिग्री कालेज के सामने से प्रारंभ हुई और इस मैराथन दौड़ को जनपद सीईओ श्री सागर सिंह ने हरी झण्डी दिखाई। पुरूष वर्ग के लिए 20 कि.मी. एवं महिला वर्ग के लिए 10 कि.मी. की दूरी निर्धारित थी। सभी विजेता खिलाडिय़ों को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।


सहायक संचालक खेल युवा कल्याण विभाग रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला वर्ग में लैलूंगा की कशिला भगत प्रथम स्थान पर रही। इसी तरह द्वितीय-अमिता राठिया धरमजयगढ़, तृतीय-पूजा सिदार सारंगढ़, चतुर्थ-ज्योति किरण धरमजयगढ़, पंचम-रेमन राठिया धरमजयगढ़, छठवां-दीपकुंवर धरमजयगढ़, सातवां-शांति खलखो धरमजयगढ़, आठवां-अनिता सिदार लैलूंगा, नौवां-भुनेश्वरी धरमजयगढ़़ एवं दसवें स्थान पर शशि एक्का रायगढ़ रही।

पुरूष वर्ग में पुरूष वर्ग में रायगढ़ के प्रदीप केरकेट्टा प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह द्वितीय-रामचंद्र लैलूंगा, तृतीय-किशन सारंगढ़, चतुर्थ-केलवीन तिर्की धरमजयगढ़, पंचम-कामेश्वर सारंगढ़, छठवां-धनेश कुमार पुसौर, सातवां-राकेश सेवक सारंगढ़, आठवां-विजय तमनार, नौवां-हरिश सारंगढ़ एवं लैलूंगा के महावीर दसवें स्थान पर रहे। इस अवसर पर श्री देवेन्द्र मिश्रा, श्री रामदीन गुप्ता, श्री प्रदीप साहू, श्री दिलभंजन सिंह, श्री जफरउल्ला सिद्धिकी, श्रीमती विनीता पाणी, श्री मुकेश चटर्जी, श्री चंद्रमणि गुप्ता, श्री विनोद पटेल, श्री अनूप टोप्पो, श्री खान, श्री सत्यजीत घोष, श्री प्रमोद यादव, श्री हर्ष अग्रवाल, श्री लक्ष्मी सिदार व श्री छबीलाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here