जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान एवं गणित दिवस का हुआ आयोजन, 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाया हुनर

रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शासकीय नटवर बहु उ.मा.वि. रायगढ़ में जिला स्तरीय पर राष्ट्रीय विज्ञान एवं गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले से लगभग 250 विद्यार्थियों ने पोस्टर, रंगोली, भाषण, गणित एवं विज्ञान पहेली प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनिन्द्र श्रीवास्तव एवं सहायक संचालक श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, सुश्री तरसिला एक्का उपस्थित रहे।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कु. अपर्णा गुप्ता, शा.उ.मा.वि. लोईग, द्वितीय आशु सिंह, शा.नटवर बहु.उ.मा.वि.रायगढ़ तृतीय मनीष मेहर, शा.उ.मा.वि. लोईग, गणित पहेली में प्रथम कु. अपर्णा गुप्ता,शा.उ.मा.वि. लोईग, द्वितीय कृति लहरे, शा.उ.मा.वि. जूटमिल,तृतीय राहुल साहू, शा.उ.मा.वि. जूटमिल, मनीष मेंहर,शा.उ.मा.वि. लोईग, विज्ञान पहेली में प्रथम वर्षा साहू, शा.उ.मा.वि. जूटमिल, द्वितीय यामिनी सिदार, शा.कन्या उ.मा.वि. रायगढ़ तृतीय आकाश कुमार बंजारे, शा.उ.मा.वि. जूटमिल, रंगोली में प्रथम मीरा साहू शा.उ.मा.वि. जूटमिल, द्वितीय ज्योति साहू, शा.उ.मा.वि. जूटमिल तृतीय अंकिता साहू, शा.उ.मा.वि. जूटमिल रिचा, जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन रायगढ़, भूपेन्द्र पटेल, जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन रायगढ़, पोस्टर में प्रथम प्रेरणा जांगडे, शा.कन्या उ.मा.वि. रायगढ़ द्वितीय जीया वारे, शा.कन्या उ.मा.वि. सारंगढ़ तृतीय सिंधु मालाकार, शा.उ.मा.वि. लोईग विजेता रहें। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और सभी की परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री आर.साय. ने किया तथा जिला नोडल श्री एस.के.कर्ण ने किया। निर्णायक के रूप में आर. एस.प्रसाद,प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. लोईंग, श्री संतोष चंद्रा, प्राचार्य, श्री अनिल गुप्ता व्या. शा.कन्या उ.मा.वि., शा. उ.मा.वि.जूटमिल,श्रीमती रंजना राय,प्राचार्य शा.उ.मा.वि. राजीवगांधी नगर, एस.बी.ओझा, व्याख्याता, शा.नटवर बहु. उ.मा.वि. रायगढ़ राकेश दुबे, शा.नटवर बहु. उ.मा.वि. रायगढ़ अनिल गुप्ता,व्याख्याता, शा.कन्या उ.मा.वि. रायगढ़ श्रीमती एम.महालिक, शा.नटवर बहु. उ.मा.वि. रायगढ़ प्रकाश सिंह ठाकुर, नगेन्द्र आचार्य,व्या. शा.हाई स्कूल रामभाठा तथा अन्य व्याख्यातागण सहभागी रहें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here