रायगढ़। सीमावर्ती कोरबा जिले के कटघोरा तहसील में सात नए संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद जिला पुलिस द्वारा और अधिक सतकर्ता बरती जा रही है । जिले में प्रवेश करने वाले सभी चेकपॉइंट्स में पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी गई है ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है । उनके द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक दिवस दिन व रात में दो-तीन बार इन चेकप्वाइंट को चेक करने के निर्देश दिए गए हैं, किसी भी चेक पॉइंट्स में कर्मचारियों द्वारा लापरवाही न बरती जाए इसे विशेष रूप से देखा जा रहा है । इन पॉइंट्स में पुलिस के जवान, पटवारी, कोटवार आदि तीन पालियों में ड्यूटीरत है ।
वहीं जिले के भीतर भी ऐसे रहवासियों जो चोरी चुपे बाहर से आकर रह रहे हैं ऐसे लोगों की भी पहचान की जा रही है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करने कहा गया है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर नहीं रह रहा है और जो हाल ही में आए हुए हैं उन्हें होम आइसोलेट में रखे गए हो । निर्देशों पर ऐसे व्यक्तियों को घरों में होम आइसोलेट रहने की हिदायत देख कर उन पर निगाह रखी जा रही है तथा रहवासियों को बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी देने निर्देशित किया गया है । इसके बावजूद यदि कोई बगैर जानकारी थाने में दिए आकर किसी भी स्थान में रहता है उसके विरुद्ध सीधी कार्यवाही किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं ।