सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक रात्रिकालीन ड्यूटी भी करें-कलेक्टर श्री भीम सिंह  

रायगढ़, 6 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने अपने प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  चपले का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में ओपीडी तथा प्रसव वार्ड, एमबीएसयू वार्ड एवं जनरल वार्ड का अवलोकन करते हुए इलाज के लिए भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल के शौचालयों सहित पूरे परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से उन्हें प्राप्त होने वाले भोजन की जानकारी ली। वार्ड के बेड पर फटी हुई चादरों को बदलने और मरीजों के बेड पर तकिया उपलब्ध कराने और शौचालय सहित पूरे परिसर की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल के सभी स्टॉफ को अस्पताल मुख्यालय में रहने तथा चिकित्सकों को रात्रि के समय अस्पताल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये, ताकि रात्रि के दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों तथा पहले से भर्ती मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम खरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here