डेंगू रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर अभियान का हुआ आगाज, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने सर्वे कार्य का लिया जायजा

रायगढ़, 19 नवम्बर2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार डेंगू की रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर अभियान की आज से शुरूआत हो गई। जिसका जायजा लेने स्वयं कलेक्टर श्री यशवंत कुमार आज संचालक स्वास्थ्य श्री नीरज बंसोड़ तथा रायपुर से आयी टीम के साथ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 फटहामुड़ा क्षेत्र में पहुंचे। स्वास्थ्य कर्ताओं की टीम के साथ कलेक्टर ने घर में पहुंचकर डेंगू लार्वा के सर्वेक्षण कार्य को देखा, जिसमें रामलाल साहू तथा शिव कुमार निवासी वार्ड क्रमांक 32 के घरों में फ्रीज की टे्र के जमा पानी में डेंगू के लार्वा पाए गए। जिस पर टे्र को निकालकर टेमीफॉस दवा का छिड़काव किया गया। उन्होंने परिवारजनों तथा वहां उपस्थित मोहल्ले के निवासियों को बताया कि घर में फ्रीज, कूलर, गमलों आदि में रूके या जमे पानी में डेंगू के लार्वा पनपते है अत: तीन दिन से अधिक रूके सभी पानी मेंं टेमीफॉस का छिड़काव करें तथा कम से कम एक घंटे के बाद उस पानी को सूखी या मिट्टी वाली जगह में फेंके। किसी और जल स्त्रोत जैसे नाली, तालाब आदि में ना फेंके।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने डोर टू डोर अभियान के लिए 100 टीमें गठित करने तथा उनकी मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाईजर नियुक्त करने के निर्देश दिए है। उक्त टीम मेंं स्वास्थ्य, नगर निगम के कर्मचारियों से मिलकर बनेगी। जो निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर प्रत्येक घरों में डेंगू के लार्वा का सर्वे करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करेंगे। प्रत्येक घर में स्वास्थ्य अथवा सफाई से जुड़ी कोई समस्या हो तो संबंधित विभागों के माध्यम से त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा आयुक्त नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिए कि डेंगू रोकथाम के लिए किये जा रहे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा कार्य में लगने वाले कर्मचारियों संसाधनों व दवाईयों का पर्याप्त प्रबंध कर सुनियोजित रूप से कार्य करें। प्रतिदिन किए जा रहे कार्य की रिपोर्टिंग कर सूचित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित स्वास्थ्य तथा नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here