पत्थलगांव। जशपुर के पत्थलगांव में सिविल सर्जन डॉ. एफ खाखा को निलंबित किया गया है। दरअसल 12 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के आरोप में डॉ.खाखा को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि अस्पताल में चिकित्सा सामाग्री खरीदी में हुए फर्जीवाड़े मामले में शिकायत की गई थी। आदेश के मुताबिक डॉ. एफ खाखा के निलंबन के बाद अब डॉ. आर केरकेट्टा को सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया है।