रायगढ़। पूर्व सिंचाई मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. शक्राजीत नायक शुक्रवार की शाम स्वस्थ होकर घर लौटे। अस्वस्थ होने पर उन्हें मेट्रो हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल में उनके शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सिंचाई मंत्री, सरिया एवं रायगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. शक्राजीत नायक की तबियत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई थी, उनके पुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने तत्काल अपने वाहन से उनको बालाजी मेट्रो अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। उनके हास्पिटल में भर्ती होने की सूचना मिलने पर शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। आज शाम स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वे अपने गृहग्राम नावापाली के लिए रवाना हुए। इस दौरान रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, सभापति जयंत ठेठवार, विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज, नगेंद्र नेगी, जगदीश सिंह जूटमिल वाले, रविंदर सिंह, वीरू गुप्ता, चंद्रशेखर चौधरी, दयाराम धुर्वे, बिज्जू ठाकुर, संदीप अग्रवाल, यतीश गांधी, गौतम महापात्रे सहित उनके परिवार के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे।