महानदी में तेज आंधी से मछुआरा दम्पत्ति की नाव नदी में पलटी,  गहरे पानी में डूबी महिला, पुरूष बाहर आकर सरिया पुलिस से मांगा मदद .. सरिया पुलिस और नगर सैनिक गोताखोर टीम की टीम को नदी में मिला महिला का शव….

रायगढ़ । कल दिनांक 22.05.2022 के शाम थाना सरिया में गांव बरगांव के कुछ लोग आकर उनके गांव की एक महिला महानदी कमला बैराज के पास नदी के गहरे पानी में डूब जाने की सूचना दिये । सूचना पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल एवं स्टाफ गांव के लोगों के साथ कमला बैराज जमड़ी घाट पहुंचे । सरिया प्रभारी द्वारा घटना की सूचना के तुरंत बाद एसपी अभिषेक मीना को अवगत कराये, जिनके द्वारा नदी में महिला की तलाश दौरान पुलिस व गोताखोरों को सुरक्षा उपाय अपनाते हुए महिला की तलाश के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया और रेस्क्यु टीम की कार्रवाई की जानकारी देने निर्देशित किये ।

कमला बैराज जमड़ी घाट पहुंचे थाना प्रभारी सरिया को ग्राम बरगांव का संतोष मांझी बताया कि दिनांक 22.05.2022 के शाम करीब 5 बजे नाव पर अपनी पत्नी जनता मांझी (26 साल) के साथ मछली मारने कमला बैराज की ओर आया था । करीब 6 बजे तेज आंधी आने से नाव जमड़ी घाट के पास नदी में पलट गई दोनों पति पत्नी अलग-अलग दिशा में पानी पर गिरे । दोनों तैरकर पानी से बाहर आने का प्रयास किये, यह भी अपनी पत्नी की साड़ी को खींचकर उसे पानी से निकालने का काफी प्रयास किया पर गहरे पानी में जाने से उसे निकाल नहीं पाया और गांव जाकर घरवालों और गांववालों को बताया ।

सरिया पुलिस तथा गांववाले नदी तथा आसपास महिला को काफी तलाश किये अंधेरा होने की वजह से महिला नहीं मिली । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर पुलिस कंट्रोल रूम तथा नगरसेना गोताखोर की टीम को पांइट देकर थाना सरिया बुलाया गया । आज सुबह सरिया पुलिस व गोताखोरों की टीम कमला बैराज जमड़ी घाट एवं नदी आसपास महिला को तलाश किया गया जिसका शव बीच नदी पर मिला जिसे स्टीमर बोट के जरिये नदी के बाहर लाया गया । घटना के संबंध में सरिया पुलिस मर्ग कायम कर जांच पंचनामा बाद शव को पीएम के लिये भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here