रायपुर, 24 मार्च 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल से छत्तीसगढ़ के 50 यात्री, जो आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट में फंस गए थे। उन्हें इंडिगो की फ्लाईट से रायपुर लाया जा रहा है।
कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ के ये 50 यात्री दिल्ली एयरपोर्ट में फंसे गए थे। ये सभी यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुचे थे। जहां दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को रायपुर लाने से इंकार कर दिया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसे इन यात्रियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मदद मांगी। जिस पर त्वरित आवश्यक पहल करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अधिकारियों से बात की जिससे इन यात्रियों की सकुशल रायपुर वापसी हो सकी है।