वार्ड निरीक्षण दौरान आयुक्त ने लगाई दुकानदारों को फटकार, वार्ड क्रमांक 40 में बदहाल अम्बेडकर आवास का होगा मरम्मत–महापौर

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम की महासफाई अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 39 एवम 40  जिसका क्षेत्र अलग अलग है जिसकी वजह से वार्ड बड़ा हो जाता है फिर भी मेयर और आयुक्त ने एक एक जगह को निरीक्षण किया और समस्याओ को जान कर निराकरण किया।साथ मे एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,राकेश तालुकदार,पार्षद श्यामलाल साहू, अध्यक्ष शाखा यादव ,अमृत काटजू भी उपस्थित रहे।वार्ड  में महिलाओ ने आकर स्वयं उन स्थानों को दिखाया जहाँ सफाई के साथ नाला जाम ओर नाली सड़क की आवश्यकता बताई जिसे महापौर एवम आयुक्त ने जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि महासफाई अभियान अंतर्गत सुबह सवेरे महापौर जानकी काटजू एवम नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय वार्ड निरीक्षण पूरी तन्मयता से कर रहे है जिसका प्रतिसाद भ्रमण के दौरान भी दिखाई दिए। वार्ड क्रमांक  39 में बहुत अधिक सफाई कार्य लगने है जिसे रूटीन कामगार के साथ गैंग लगाकर वार्ड को लाभान्वित किया जा सकता है।। वही आयुक्त आशुतोष पांडेय ने  नाली ओर नाला बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया तो  दुकानदारों को मास्क लगा बैठने तथा ग्राहकों के लिये मास्क अनिवार्य का सूचना चस्पा करने हिदायत दी।साथ ही महापौर और आयुक्त ने इस वार्ड के विषय पर संबधित अधिकारी को जानकारी के साथ निर्देश दे जल्द से जल्द निराकरण हेतु निर्देशित किया।
मेयर जानकी काटजू ने कहा हमने आज वार्ड नम्बर 39 एवम 40 में सफाई कराया, नाला,नाली के साथ सड़क का कार्य कराए जाने निर्देश दिये है वार्ड 40 के बदहाल अम्बेडकर आवास का मरम्मत कर डेंटिग पेंटिंग करने स्टीमेट बनाने निर्देश किया। साथ ही महासफाई अभियान हेतु समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की कि  जिस तरह इस वार्ड की महिलाएं जागरूक है समस्याओ को हमसे साझा किए उसी तरह हर वार्ड की महिला जागरूक होकर सफाई हेतु अपने पड़ोसियों को जागरूक करें ताकि कचरा बाहर न फेंककर रिक्सा में ही डाले।
वार्ड 40 के पार्षद श्यामलाल ने कहा मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि आज वार्ड में महापौर और आयुक्त के आने से यह उम्मीद जगी की वार्ड के अधूरे काम पूरे हो जायेगे।वही वार्ड 39 के पार्षद शीनू राव ने सफाई अभियान कारगर कहते हुए इसे हमेशा चलते रहना चाहिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here