रायगढ़, 24 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा विजयादशमी दशहरा पर्व के अवसर पर रायगढ़ जिले के समस्त अनुविभाग/तहसील क्षेत्र में रावण दहन तथा दिनांक 25 एवं 26 अक्टूबर 2020 को दुर्गा प्रतिमाओं का विजर्सन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र रायगढ़ में एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा, कोतवाली थाना क्षेत्र रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा पात्रे एवं नायब तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र राज, चक्रधर थाना क्षेत्र रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा एवं नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति शर्मा, कोतरा रोड थाना क्षेत्र रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे एवं नायब तहसीलदार श्री विक्रांत सिंह राठौर, जूटमिल चौकी क्षेत्र रायगढ़ में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे एवं नायब तहसीलदार सुश्री रूचिका अग्रवाल, पुसौर थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री माया अंचल एवं नायब तहसीलदार श्री प्रकाश पटेल की ड्यूटी लगाई गई है।
संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र घरघोड़ा में एसडीएम श्री अशोक कुमार मार्बल, घरघोड़ा थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री हितेश कुमार साहू, पुलिस चौकी पंूजीपथरा क्षेत्र में प्रभारी तहसीलदार श्री टी.आर. कश्यप, तमनार थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री अनुराधा पटेल ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।
संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र धरमजयगढ़ में एसडीएम श्री संबित मिश्रा, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री नीतू भगत, कापू थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री फागुलाल सिदार की ड्यूटी लगाई गई है।
संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र लैलूंगा में एसडीएम श्री एस.के.टण्डन एवं लैलूंगा थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री अनुज कुमार पटेल ड्यूटी पर रहेंगे।
खरसिया थाना क्षेत्र एवं संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र खरसिया में एसडीएम श्री गिरीश कुमार रामटेके, भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री विवेक पटेल, छाल थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री अरपन कुमार कुर्रे की ड्यूटी लगाई गई है।
संपूर्ण अनुविभाग क्षेत्र सारंगढ़ में एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे, सारंगढ़ थाना क्षेत्र में तहसीलदार श्री जे.आर.शतरंज, सरिया थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री बंदेराम भगत, कोसीर थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का, बरमकेला थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री राकेश वर्मा तथा डोंगरीपाली थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री प्रेमा किस्पोट्टा ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।
ड्यूटी पर तैनात कार्यपालिक दण्डाधिकारी कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ के निरंतर संपर्क में रहेंगे।