ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में ई-बाइक रेसिंग चैलेंज का आज समापन, दस विश्वविद्यालयों की टीमें ले रहीं हिस्सा

रायगढ़. ओपी जिंदल विश्वविद्यालय द्वारा एएमटी मोटोकाॅर्प के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी कैंपस में ई-बाइक रेसिंग चैलेंज-2020 का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार, 16 जनवरी को इस चार दिवसीय स्पर्धा का अंतिम दिन है। इसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों के 10 विश्वविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया है।
युवाओं में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके निर्माण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ द्वारा 13 से 16 जनवरी के बीच पांचवीं ई-बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन एएमटी मोटोकाॅर्प के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक रेस की तरह ही है। इसमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई ई-बाइक के बीच स्पर्धा होगी। इससे ई-वाहनों के निर्माण और डिजाइन के क्षेत्र में भी नई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा। 13 जनवरी को इस चैंपियनशिप का उद्घाटन जिंदल पाॅवर लिमिटेड के प्रेसिडेंट जयदेव चक्रवर्ती ने ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के कैंपस में किया था। 16 जनवरी को इसके समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड के सीओओ-छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी रहेंगे। ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. आरडी पाटीदार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवा इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को एक साथ काम करने और प्रदूषण मुक्त परिवहन के साधनों को विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि ई-बाइक भविष्य की जरूरत है। इस तरह के आयोजनों से ई-बाइक के क्षेत्र में एक क्रांति आ सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here