शिक्षा मंत्री श्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पूर्व मंत्री डॉ.नायक को दी श्रद्धांजलि.. रायगढ़ विधायक कार्यालय पहुँचकर नायक परिवार से की मुलाक़ात

रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री व रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पूर्व मंत्री दिवंगत डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि दी।बुधवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर आए मंत्री श्री टेकाम ने रायगढ़ गजानंदपुरम स्थित युवा विधायक प्रकाश नायक के निवास पर पहुँचकर स्व.डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक के निधन से उन्हें बहुत दुख हुआ है। वे एक अच्छे जननेता,कुशल राजनीतिकज्ञ और हम सबके सच्चे मार्गदर्शक थे उनके निधन से राजनीतिक जगत को क्षति पहुँची है।वे हमेशा याद रहेंगे साथ ही मार्गदर्शक के रूप में हम सबको उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा।मैं दिवंगत डॉ.नायक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और ईश्वर उनको अपनी श्री चरणों में स्थान देवें इसकी भी कामना करता हूं।


इस मौके पर मंत्री महोदय ने विधायक प्रकाश नायक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा नायक तथा नायक परिवार के सभी सदस्यों से मुलाक़ात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।


विधायक कार्यालय में पार्षदों ने किया स्वागत
पूर्व मंत्री दिवंगत डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि देने पहुँचे शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम का नगर निगम रायगढ़ के कांग्रेसी पार्षदों ने स्वागत किया। उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर रायगढ़ आगमन पर उनका अभिनंदन किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रकाश नायक,विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज, पूर्व सभापति शेख सलीम नियारिया नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार, मीडिया प्रभारी सत्यजीत घोष, कांग्रेसी नेता अजय प्रताप सिंह,एल्डरमैन चंद्रशेखर चौधरी, दयाराम धुर्वे एल्डरमैन पार्षद रत्थु जायसवाल,लक्षमी नारायण साहू,प्रभात साहू,शौक़ी बूटान,राकेश तालुकदार,विमल यादव,विनोद महेश,मुरारी भट्ट,लकेश्वर मिरी,दिगम्बर साहू,कांग्रेस के पूर्व महामंत्री कामता पटेल सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here