एक मास्क रक्षा सूत्र महा अभियान में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज शामिल

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान “एक रक्षा सूत्र मास्क का” महाअभियान में आज रायगढ़ सतनामी समाज भी शामिल हो गई। कोरोना महामारी के खौफ और अवसाद के बीच जिला पुलिस की एक लोक हितैषी मुहिम ने जनमानस का एक ऐसा जुनूनी कारवां खड़ा कर दिया है कि उत्साह और जज्बे से हर आयु वर्ग के लोग इस अभियान का उत्साह के साथ इस अभियान का हिस्सा बन रहे है व महाअभियान को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां अभियान कारगर साबित होगा।
लोक हित मे चलाये जा रहें इस महाअभियान का सतनामी समाज ने स्वागत किया है व आज रायगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय से मिल कर एक रक्षा सूत्र मास्क का अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया गया।
रायगढ़ शहर ही नहीं अपितु आसपास के गांवों में भी सतनामी समाज के बहुसंख्यक निवासरत है सतनामी समाज के द्वारा बैठक आयोजित करके युवाओं की टीम गठित किया गया है जो व्यवस्थित रूप से रायगढ़ शहर के प्रत्येक घर में मास्क का वितरण करने में रायगढ़ पुलिस की मदद करेगी। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर “एक रक्षा सूत्र मास्क का” अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष लीलाधर बानु खूंटे के द्वारा सोशल मीडिया व वीडियो कॉलिंग मीटिंग के माध्यम इस महाअभियान में जुड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।आज के पुलिस अधीक्षक जी से सौजन्य मुलाकात में सलाहकार मुरलीधर बर्मन जी,जिलाध्यक्ष लीलाधर बानु खूँटे,रंजू संजय, नवीन हिमधर, शहर सचिव शिव कांशी,कोषाध्यक्ष प्रदीप मिरी,सुरेन्द बघेल,विजय रात्रे,विशाल भारद्वाज, सुनील सोनी,प्रेम खांडेल शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here