रायगढ़। थाना धरमजयगढ़ के ग्राम गेरसा में रहने वाला गाड़ाराम राठिया पिता स्व. चमार सिंह राठिया उम्र 25 साल द्वारा अपने पिता चरण सिंह राठिया (उम्र 55 साल) की गांव के बलदेव राठिया द्वारा टांगी से मारकर हत्या किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि आज दिनांक 16.05.2020 को सुबह करीब 5.00 बजे चरण सिंह राठिया घर से खेत काम करने गया था । वहां चरण सिंह राठिया का चचेरा भाई दिलीप सिंह राठिया भी काम कर रहा था । सुबह करीब 7.30 बजे दिलीप सिंह राठिया, चरण सिंह राठिया के घर जाकर बताया कि गांव का बलदेव राठिया खेत के लारी(झोपडी) में चरण सिंह को टांगी से मारकर हत्या कर दिया है । तब चरण सिंह का बेटा और गांव के लोग जाकर देखे । घटना के संबंध में थाना धरमजयगढ़ में मृतक के लड़के के रिपोर्ट पर आरोपी बलदेव सिंह राठिया पिता मोतीराम राठिया उम्र 45 साल निवासी गेरसा के विरूद्ध अप.क्र. 72/2020 धारा 302 भादंवि दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है । आरोपी बलदेव सिंह राठिया खेत किसानी करता है, शराब पीने का आदी है, मृतक के साथ पुरानी रंजिश नहीं थी, घटना एकाएक हुये झगड़ा विवाद के कारण होने की बात सामने आ रही है । धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा गवाहों से पूछताछ किया जा रहा है, आरोपी को कल रिमांड पर भेजा जावेगा ।