दुर्ग. कुम्हारी और सरोना के बीच रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से शनिवार को कई टे्रन (Train) प्रभावित हो गई हैं। वहीं आज सुबह (dalli rajhara durg raipur local) दल्लीराजहरा-दुर्ग से रायपुर जाने वाली डोकोमो पैसेंजर गाड़ी को चरोदा से कुम्हारी के बीच डी केबिन में अचानक काफी देर रोक देने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों ने जब ट्रेन से उतरकर चालक से गाड़ी रोकने का कारण पूछा तो लोको पायलट ने बताया कि कुम्हारी से सरोना स्टेशन के बीच की करंट लाइन टूट गई है। जिसके कारण ये गाड़ी अभी आगे नहीं जाएगी। यह सुनते ही ट्रेन में सवार यात्री उतर गए।
चल रहा मेंटनेंस
रायपुर रेल मंडल के सरोना और कुम्हारी के बीच इलेक्ट्रिक खराबी के कारण इस रूट में चलने वाली कई ट्रेंने प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। रेलवे के कर्मचारी मेंटनेंस में लगे हुए हैं। फिलहाल इस बारे में रेलवे के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। यही नहीं रायपुर जंक्शन से दुर्ग जंक्शन की ओर और दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाली सभी गाडिय़ों की लेट होने की आशंका है।
लोकल बनी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
सरोना और कुम्हारी के बीच तकनीकी दिक्कत के बाद रेलवे ने दुर्ग जंक्शन (Durg Junction) से रवाना होने वाली 9.20 की लोकल को रद्द कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लोकल बनाकर रायपुर के लिए रवाना किया। यात्रियों ने बताया सुबह 8.45 को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दुर्ग से लोकल गाड़ी बनकर रायपुर के लिए रवाना हुई तब जाकर रोजाना लोकल में सफर करने वाले यात्रियों ने थोड़ी राहत की सांस ली।