रायपुर. प्रदेश के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के सरकारी बंगले में शुक्रवार बिजली गिरी। इस अकाशीय बिजली गिरने की वजह से ब्लैक आउट हो गया । शाम 5 बजे के आस- पास यह हादसा हुआ। मंत्री डहरिया के बंगले में लगे पेड़ के पास बिजली गिरी। सरकारी आवास की पूरी बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया। किसी के भी हताहत होने या चीजों का नुकसान नहीं हुआ। शुक्रवार को मंत्री की शादी की सालगिरह थी। वह तब घर में ही मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके बाद डॉ. शिव कुमार डहरिया को फोन किया। उनसे घटना की जानकारी ली। राजधानी रायपुर में शाम को अचानक मौसम बदलने और तेज आंधी के साथ बारिश होने की वजह से यह हादसा हुआ। रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एक ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई थी। कुछ दिन पहले मंत्री टीएस सिंहदेव के सरकारी बंगले के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया था।