रायपुर। वर्ष 2023-24 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के साथ बूथ पुनर्गठन के निर्देश दिए गए. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की राजीव भवन में रविवार को अहम बैठक हुई. बैठक में पीएल पुनिया के अलावा पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का, मंत्री शिव डहरिया के अलावा कई प्रदेश पदाधिकारी पहुंचे थे. प्रदेश पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर पीएल पुनिया ने संगठन के गतिविधियों की जानकारी ली. इसके साथ उन्होंने आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करने के निर्देश दिए.
बैठक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि वर्ष 2023 (विधानसभा चुनाव) और 2024 (लोकसभा चुनाव) के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही बूथों में पुनर्गठन का काम जारी है. उन्होंने सत्ता और संगठन के बीच सबकुछ ठीक होने के साथ ही निगम-मंडल-आयोग को लेकर कहीं कोई नाराजगी नहीं होने की बात कही.