स्व-सहायता समूह के आय संवर्धन पर दें जोर-पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव.. जिले में शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर की सराहना

विभागीय कामकाज की पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने की समीक्षा

रायगढ़, 23 मई 2022/ रायगढ़ प्रवास पर पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के कार्यो की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं की योजनावार विस्तृत समीक्षा की।

पंचायत मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने शासन की आजीविका मूलक कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जो ग्रामीण विकास के लिए अतिआवश्यक है। अत: स्व-सहायता समूहों के आय संवर्धन पर फोकस करते हुए उसे बढ़ाने का प्रयास करें। जिससे स्व-सहायता समूह मजबूत हो सके। उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न आयमूलक कार्यो की जानकारी ली। जिस पर जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल ने बताया कि जिले में स्व-सहायता समूह द्वारा प्रिंटिग मशीन, सेनेटरी पैड निर्माण, मछली पालन एवं मुर्गीपालन जैसे विभिन्न आयमूलक कार्य किए जा रहे है। गोडम की स्व-सहायता समूह द्वारा गोधन योजना के पैकेट प्रिंटिग के साथ कुछ निजी पिं्रटिग कार्य के माध्यम से अच्छी आय अर्जित की जा रही है। इसके साथ ही समूह द्वारा चपले एवं धरमजयगढ़ में सेनेटरी पैड का निर्माण कर विक्रय कर रही है।

पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने इस दौरान मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत डॉ.मित्तल ने बताया कि जिले में 35.53 लाख के विरूद्ध 80.57 लाख मानव दिवस सृजित कर 226.75 प्रतिशत अर्जित कर राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने मांग के आधार पर परिवारों को रोजगार प्रदाय, वन अधिकार पत्रधारी हितग्राहियों को रोजगार की समीक्षा की। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मांग के आधार पर रोजगार प्रदान किया जा रहा है, लेकिन कोविड एवं हड़ताल के कारण लक्ष्य के विरूद्ध रोजगार प्रदाय प्रभावित हुआ है। इसके अलावा वन पत्रधारी हितग्राहियों को 100 दिवस रोजगार प्रदान में जिले के 1275 परिवार लक्ष्य के विरूद्ध 2032 परिवारों को रोजगार प्रदान कर 159.37 प्रतिशत अर्जित कर राज्य प्रथम स्थान रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इन सभी कार्यो में जनप्रतिनिधियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है, जिससे कार्यो की बेहतर मूल्यांकन एवं लक्ष्य की प्राप्ति हो पायी। जिले में शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने सराहना की।

पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने नरवा उपचार व प्रभाव की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी में नरवा महत्वपूर्ण स्थान रखता है। नरवा निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने के साथ ग्रामीणों के अनुभवों का लाभ लिया जाए जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त हो। नरवा के निर्माण पश्चात इसका मूल्यांकन अति आवश्यक है नरवा की फोटो एवं जल स्तर, सिंचित भूमि का विस्तार सभी बिंदुओं पर इसका मूल्यांकन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाए।
बैंक लिंकेज की समीक्षा पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.मित्तल ने बताया कि स्व-सहायता समूहों का बैंक लिंकेज कराया जा रहा है और वर्तमान में इसमें बेहतर प्रगति है। पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि वनोपज आधारित उत्पादों का मूल्य संवर्धन (वेल्यू एडिशन) पर जोर देने के निर्देश दिए। जिससे वनोपज उत्पादों का बेहतर दाम स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मिल सके। इसके लिए उन्होंने विभिन्न आजीविका मूलक योजनाओं को मूर्त रूप देने एवं संभावनाओं के तहत नवाचार पर जोर दिया। जिससे समूह को बेहतर लाभ हो एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।
इस दौरान सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, श्री एस.एन.राठौर, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here