बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक महिला नक्सली काे मार गिराया


बासागुड़ा क्षेत्र के टेकुलगुडम के जंगलों में सर्चिंग पर निकले थे सीआरपीएफ, कोबरा और पुलिस के जवान
घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग की, मौके से 3 राइफल और मारी गई नक्सली का शव बरामद

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया है। मौके से उसका शव और तीन राइफल बरामद हुए हैं। अभी मारी गई नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। एसपी दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बासागुड़ा थाना पुलिस की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। लौटते समय सोमवार सुबह टेकुलगुडम के पास घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में वर्दीधारी एक महिला नक्सली मारी गई है। मौके से जवानों ने 3 राइफल भी बरामद की है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here