जिले में रेशम उत्पादन में वृद्धि के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें-कलेक्टर भीम सिंह, कलेक्टर ने किया रेशम केन्द्र बर्रा का अवलोकन

रायगढ़, 1 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कल खरसिया क्षेत्र के प्रवास के दौरान रेशम केन्द्र, बर्रा का निरीक्षण किया। उन्होंने रेशम विभाग के अधिकारियों को जिले में रेशम उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने बताया कि इस रेशम केन्द्र पर तसर और मलवरी किस्म के रेशम का उत्पादन होता है उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक कलेक्टर को अवगत कराया।

कलेक्टर श्री सिंह ने उन्हें निर्देशित किया कि वे ऐसे किसानों को चिन्हांकित करें जिनके पास रेशम उत्पादन के लिये उपयुक्त जमीन है वहां जमीन विकसित करने का कार्य रोजगार गारंटी योजना से तथा पौधा रोपण (प्लांटेशन)के लिये वन विभाग के सहयोग से पौधे उपलब्ध करायेे जायेंगे। किसानों को रेशम उत्पादन का प्रशिक्षण तथा उत्पादन संबंधी योजना रेशम विभाग के मार्गदर्शन में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को धान उत्पादन की तुलना में रेशम उत्पादन में अधिक से अधिक लाभ होगा और रेशम उत्पादन में लागत भी कम आयेगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने रेशम विभाग के अधिकारियों को वर्मी कम्पोस्ट खाद की आवश्यकता के अनुसार मांग प्रस्ताव अभी से तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिससे गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में निर्मित होने वाली वर्मी कम्पोस्ट खाद की आपूर्ति की जा सकेगी। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.तिग्गा, एसडीएम श्री रामटेके सहित उद्यानिकी और रेशम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here