रायगढ़, 18 फरवरी 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल कटाई के औसत उपज के आंकड़ों का सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि कार्य के पूर्ण नहीं होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। धान खरीदी कार्य की समीक्षा करते हुए बारदाना के भौतिक सत्यापन पूर्ण करने तथा सभी खरीदी केन्द्रोंं में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। खरीदी केन्द्रों के लिए अधिकृत अधिकारियों को चेक पोस्ट तथा सीमावर्ती इलाकों के साथ खरीदी केन्द्र की सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत निर्मित गौठानों में जैविक खाद निर्माण की जानकारी ली तथा शीघ्र ही जिले के समस्त गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट तथा नाडेप विधि से जैविक खाद निर्माण प्रारंभ कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही समस्त गौठानों के लिए गांव से पैरादान सुनिश्चित करने को भी कहा।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के मिशन मोड में क्रियान्वयन के परिपेक्ष्य में संचालित होने वाली गतिविधियों की गहन समीक्षा की, जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी अभियान में लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए भुईयां सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट डेटा के शत-प्रतिशत सत्यापन व अद्यतीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के लिए प्राप्त आवेदनों को पूर्णत: ऑनलाईन पंजीबद्ध करने के लिए सभी एसडीएम को कहा। कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जिले में कैम्प लगाकर बचे किसानों का केसीसी जारी करें। उन्होंने आगे कहा कि भू-अर्जन के प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करें।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने एग्रो फारेस्ट्री तथा एग्रो हार्टीकल्चर विकास के लिए समस्त एसडीएम व तहसीलदार को विकासखण्ड स्तर पर बंजर या रिक्त भूमि आबंटित करने कहा। खाद्य विभाग के कार्य की समीक्षा करते हुए उचित मूल्य दुकानों को अग्रिम में प्रदाय राशन सामग्री के लंबित राशि की शीघ्र वसूली तथा राशन कार्ड नवीनीकरण उपरांत पुराने तथा अपात्र राशन कार्ड जमा करवाकर प्रमाण-पत्र खाद्य विभाग में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ईई पीडब्ल्यूडी को मातृ एवं शिशु अस्पताल की फेसिंग के लिए इस्टीमेट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।