ईओडब्लू ने 16 अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतों में दर्ज की एफआईआर; 90 पेंडिंग केस की जांच में भी तेजी

बता दें कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम में हुए घोटाले की नए सिरे से जांच चल रही है। इसमें तत्कालीन स्पेशल डीजी मुकेश गुप्ता और उनकी स्टेनो रेखा नायर का मामला है। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद मुकेश गुप्ता के मामले की जांच ढीली पड़ गई है, लेकिन रेखा नायर के खिलाफ जांच जारी है। इसके अलावा ई-टेंडरिंग घोटाले की भी जांच चल रही है। इसके अलावा करीब 90 मामले पेंडिंग हैं। इन मामलों की जांच में भी तेजी लाई गई है।

चुनिंदा केस की ही समीक्षा
ईओडब्लू में दर्ज मामलों की समीक्षा की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब केस की गंभीरता के आधार पर अपडेट रिपोर्ट ली जा रही है। पहले सभी मामलों की एक साथ समीक्षा होती थी। अब केस और उसकी जांच करने वाले अफसर को बुलाकर जांच की बिंदुवार समीक्षा की जा रही है, जिससे बेहतर ढंग से जांच हो और कोई कमी न रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here