सामान्य मौत के बाद भी दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित गांव में न कंधा देने वाला मिला, न जगह नसीब हुई; शव नाले में दफनाया गया

  • 22 साल के लखमा की आंध्र प्रदेश में मौत हुई थी, लखमा कटेकल्याण के गुड़से का रहने वाला था 
  • कोरोना के संक्रमण के डर से ग्रामीणों ने लखमा के शव को गांव में दफनाने के लिए जगह नहीं दी

दंतेवाड़ा/दैनिक भास्कर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर कटेकल्याण ब्लॉक का गांव गुड़से। नक्सल प्रभावित इस गांव में कोरोनावायरस को लेकर इतनी दहशत है कि एक युवक की मौत के बाद गांव की ही मिट्टी में उसे दफनाने के लिए जगह नहीं मिली। युवक की अर्थी को कंधा देने के लिए न तो परिवार का कोई सदस्य आया, न ही कोई ग्रामीण शामिल हुआ। अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं मिली तो शव को नाले में दफना दिया गया। युवक को कोरोना नहीं था, उसकी मौत सामान्य थी।

22 साल का लखमा पिछले 6 महीने से आंध्र प्रदेश में मिर्ची ताेड़ने का काम करता था। 25 मार्च को उसकी वहीं मौत हो गई। जब गांव के लोगों को यह बात चली तो उन्हें संदेह हुआ कि लखमा की मौत कोरोना की वजह से हुई है। गांव के लोगों ने आंध्र प्रदेश में ही अंतिम संस्कार करने को कह दिया। हालांकि, लखमा जिस व्यक्ति के लिए काम करता था, उसने शव गुड़से गांव में भेज दिया।

दफनाए गए शव को बाहर निकालना पड़ा
गांव वाले भड़क न जाएं, इसलिए दफनाने की तैयारी उन्हीं दो ग्रामीणों ने की, जो आंध्र प्रदेश से शव के साथ गांव लौटे थे। ग्रामीण बताते हैं कि आनन-फानन में लखमा का शव महुए के एक पेड़ के नीचे दफना दिया गया। जिस ग्रामीण की जमीन पर वह पेड़ था, वह भड़क गया। दफनाए शव को फिर से निकलवाना पड़ा। आखिरकार उसे गांव में बहने वाले नाले के अंदर गड्ढा खोदकर दफनाना पड़ा।

बड़े भाई ने कहा- हमसे ज्यादा बदनसीब कोई नहीं
लखमा के परिवार वाले शव घर आने के बाद भी बेटे को आखिरी बार नहीं देख पाए। लखमा परिवार में सबसे छोटा था। बड़े भाई कुम्मा मड़कामी बताते हैं कि लखमा 6 महीने से आंध्र प्रदेश में काम कर रहा था। गांव में दफनाने की जगह भी नहीं मिली। ऐसे माहौल में माता-पिता बेटे का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाए। हमसे ज्यादा बदनसीब कोई नहीं होगा।

युवक को कोरोना नहीं था

  • कटेकल्याण के मेडिकल ऑफिसर डॉ. एडी बारा कहते हैं कि जांच के लिए टीम गांव में गई थी। हमें बताया गया कि युवक को सर्दी, खासी जैसे लक्षण नहीं थे। मौत की वजह कोरोना नहीं है, फिर भी हमने गुड़से गांव को निगरानी में ले लिया है।
  • गांव के उपसरपंच महेश कहते हैं कि लखमा की मौत आंध्र प्रदेश में हुई थी। गांव में संक्रमण न फैले, इसलिए मरघट देने से मना किया। शव को जलाने की बात भी तय हुई थी। लेकिन संक्रमण का खतरा धुएं से भी रहता, इसलिए इसकी इजाजत नहीं दी गई। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए यह सब करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here