रायगढ़। जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दिया जा रहा है कि लाक डाउन का पालन करें तथा कोई भी संक्रमित राज्य अथवा जिलों से लौटते हैं तो इसकी जानकारी अपने विभाग के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग एवं जिला व पुलिस प्रशासन को देते हुए होम आइसोलेशन में रहे किंतु काफी खेद जनक है कि एक नापतोल विभाग रायगढ़ में निरीक्षक के पद पर पदस्थ पी.एस. डाहरिया (पाल सिंह) जो मकान नंबर G8 अफसर कॉलोनी रायगढ़ में रहते हैं । एक जिम्मेदार अधिकारी हैं, उनके द्वारा पड़ोसी जिला कोरबा का कई बार दौरा करने के बाद यह जानकारी अपने नापतोल विभाग अथवा जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस से छिपा कर रखा । परंतु चक्रधरनगर पुलिस को उनके मुखबिर द्वारा इसकी जानकारी दी गई । तब थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया एवं तत्काल नापतोल विभाग के निरीक्षक पी.एस. डाहरिया (पालसिंह) का मोबाइल सीडीआर निकाल कर जांच किया गया जिसमें पाया गया कि वे कई बार कोरबा आना-जाना किए हैं जिससे उनके विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 106/2020 धारा 188, 269, 270 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।