फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल करने वाला आरोपी गया जेल, आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लायी सारंगढ़ पुलिस, आरोपी पर सारंगढ़ थाने में आई.टी. एक्ट के तहत दर्ज है मामला

रायगढ़। दिनांक 27/09/2019 को थाना सारंगढ़ में 30 वर्षीय युवती द्वारा प्रशांत कुमार झा निवासी बिहार के विरूद्ध इसके ईमेल आई डी से फर्जी facebook आईडी बनाकर युवती के परिचितो को आपत्तिजनक तस्वीरें भेजता था तथा युवती को कई नम्बरों से काल कर अश्लील बात कर परेशान कर रहा था पीडिता द्वारा लिखित शिकायत थाना सारंगढ़ में किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 454/2019 धारा 509 (ख) भा.द.वि., सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

आरोपी को जिला रायगढ़ में अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी होने पर लगातार अपना निवास बदल रहा था । सारंगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी के निवास स्थान की पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही थी कि आरोपी के निवास की जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के मार्गदर्शन पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक ए.के. खान के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मोतीलाल डनसेना एवं भुनेश्वर पण्डा को आरोपी गिरफ्तारी हेतु बिहार राज्य रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मिलने के हर संभावित स्थानों पर लोकल पुलिस के साथ छापेमारी की जाकर आरोपी प्रशांत कुमार झा पिता बैद्यनाथ झा उम्र 29 वर्ष निवासी फुलवारी थाना ताराबाडी, हाल मुकाम शिवपुरी वार्ड क्रमांक 09, थाना व जिला अररिया (बिहार) को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर सारंगढ़ लाएं जिसे आज दिनांक 06.03.2020 को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here