फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले युवक पर जुर्म दर्ज

रायगढ़। थाना पुसौर में दिनांक 11.03.2020 को 20 वर्षीय युवती द्वारा पंकज डनसेना निवासी तिलगी के विरूद्ध छेडखानी और फोटो एडिट कर फैक फेसबुक आई.डी. बनाने के संबंध में शिकायत किया गया है । युवती ने बताया कि कॉलेज के साथ माह दिसंबर 2019 में कम्प्युटर क्लास ज्वाईन की थी, वहीं पंकज डनसेना भी कम्प्युटर कोर्स करता था । इसी दौरान पंकज ने नीलम गुप्ता नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसमें युवती का अश्लील फोटो, विडियो सोशल मिडिया में भेजकर ब्लैकमेल करने लगा । युवती विनतें करती तो उसे डराता धमकता । युवती बताई कि पंकज माह दिसम्बर सऩ 2019 से लगातार इस प्रकार के फोटो, विडियों भेज-भेज कर परेशान कर रहा है । युवती के आवेदन पर से आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 43/2020 धारा 354 (घ),509 भादवि, 66 (घ) आई.टी. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here