रायगढ़। थाना घरघोड़ा के ग्राम केराखोल में रहने वाली महेत्तरिन चौहान पति स्व. धनेश्वर चौहान उम्र 65 वर्ष की उसके जेठ के लड़के गोपाल चौहान उर्फ कोंदा द्वारा दिनांक 05.06.2020 के शाम महुआ बीनने के पुराने झगड़े को लेकर टांगी से गला में चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया । घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार आरोपी गोपाल चौहान उर्फ कोंदा पिता सुखलाल चौहान उम्र 55 वर्ष निवासी केराखोल जन्म से गुंगा बहरा है । अकेला रहता है । गांव के माखुरमुडा के पास महुआ का पेड के महुआ को लेकर उसकी चाची महेत्तरिन चौहान से अक्सर उसका झगड़ा विवाद होता था । एक माह पहले भी गोपाल डंडा लेकर महेत्तरिन चौहान को मारने घर आया था, तब घरवाले मौजूद थे तो देख लेने की धमकी देकर चला गया । दिनांक 04.06.2020 को महेत्तरिन चौहान का बेटा नंद कुमार चौहान अपने ससुराल अपने 03 बच्चों के साथ गया था । घर में महेत्तरिन चौहान और उसका बड़ा नाती फलेश्वर चौहान उम्र 10 वर्ष घर में थे । दिनांक 05.06.2020 के शाम जब नंद कुमार चौहान अपने ससुराल से आया तो देखा उसकी मां घर के अंदर परछी में जमीन में पडी थी चेहरे में तथा गला में गहरा चोट दिखाई दे रहा था जो बताई कि कोंदा (गोपाल चौहान) टांगी से मारा है जिसे नंद कुमार ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंश से शासकीय अस्पताल घरघोडा लेकर आया । अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि महेत्तरिन चौहान फौत हो चुकी है । नंद कुमार को जानकारी मिली कि उसकी मां और लड़का महुआ बीनने गये थे, वहां गोपाल चौहान उर्फ कोंदा पहुंचकर मां और लड़के को महुआ बिनने से मना कर झगडा विवाद किया और घर आकर उसकी टांगी से हत्या कर दिया । घटना के संबंध में थाना घरघोड़ा में अप.क्र. 126/2020 धारा 302 भादंवि दर्ज कर आरोपी गोपाल चौहान को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है । आरोपी ने अपना अपराध कबुल किया है जिससे घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया है ।