चर्च के फादर के खिलाफ एफआईआर, जर्मनी से लौटने के बाद जानकारी छुपाने का आरोप, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया , फादर को क्वारैंटाइन में रखा गया, किनसे मिले, इसकी जांच हो रही

जशपुर. जिले में एक फादर पर विदेश से आने के बाद जानकारी छुपाने का आरोप लगा है। इस मामले में प्रशासनिक अफसरों ने थाने में एफआईआर करवाई है। दरअसल, देश और दुनिया में फैली कोरोना बीमारी का बड़ा कारण विदेशों की यात्रा भी है, क्योंकि इसी तरह से संक्रमित लोग भारत आए और यहां भी अन्य लोग संक्रमित हुए। मामले की जांच बगीचा पुलिस कर रही है।

ट्रैवल हिस्ट्री की होगी जांच 
पुलिस के मुताबिक, फादर इग्नासियुस एक्का जो कि रमसमा थाना नारायणपुर का निवासी है। यह जर्मनी गया था। वहां से लौटकर ग्राम जोराजाम थाना बगीचा क्षेत्र में बने एक चर्च में रह रहा था। उसने विदेश से आने की जानकारी छुपाई। इसी बीच किसी ने प्रशासन को सूचना दे दी। फादर को क्वारैंटाइन में रखा गया है, उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र से आए मजदूर 
जिले के अंकिरा इलाके में महाराष्ट्र की एक निजी कंपनी से लौटे मजदूरों के आने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। आम लोगों की सूचना पर जनप्रतिनिधि उनके घर गए और समझाइश देकर राहत कैंप में उनके रहने की व्यवस्था की। मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन से उनके सामने भूखों मरने की स्थिति आ गई थी। इसलिए पैदल जशपुर आ रहे थे। राजनांदगांव के बाग नदी के पास निगरानी टीम ने उन्हें पकड़ लिया और जांच कर 10 दिन तक अस्पताल में रखने के बाद उन्हें घर पहुंचाया गया। अब मजदूरों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। फरसाबहार तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने बताया कि इनकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में भेजी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here