रायगढ़ में कारपोरेशन बैंक के एटीएम में लगी आग

रायगढ़। सत्ती गुढी चौक स्थित कारपोरेशन बैंक के एटीएम में आग लगी हैं। कारण अज्ञात बताया जा रहा है। यहां चौक में स्थित एटीएम में अचानक उस वक्त खलबली मच गई जब एटीएम में आगजनी की घटना सामने आई। भवन के प्रांगण में स्थित एटीएम में आग को स्थानीय लोगों के द्वारा बुझाया गया। बगल की एलआईसी में मौजूद सीस फयर के द्वारा बुझाया गया। बैंक मैनेजर हिमांशु भूषण बताया कि अभी जांच की जा रहीं हैं। वर्तमान में एटीएम में कैश मौजूद नहीं था और एटीएम में बाकी व्यवस्था को भी दूरुस्त किया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here