जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक संपन्न, खरीफ फसल व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर प्रमुखता से हुई चर्चा

रायगढ़, 25 जून 2020/ जिला पंचायत रायगढ़ के सामान्य सभा की प्रथम बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने की। बैठक में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रोहिणी प्रताप सिंह राठिया, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित समस्त सदस्य व जिला प्रशासन के अधिकारीगण सम्मिलित हुये।

सामान्य सभा की बैठक सर्वप्रथम खरीफ फसल की बुवाई के संबंध में जिले में बीज की मांग, भण्डारण एवं वितरण तथा उर्वरक वार लक्ष्य, भण्डारण एवं वितरण की जानकारी दी गई। साथ ही बीज की प्रमाणिकता पर चर्चा कर उसके परीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। बीज में किसी प्रकार की समस्या होने पर किसानों द्वारा कृषि विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में शिकायत की जा सकती है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति उससे निपटने के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों को बताया। साथ ही जिला पंचायत सदस्यों से अपने क्षेत्र में शासन के दिशा-निर्देश के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी वर्षा ऋतु के मद्देनजर मौसमी बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव हेतु विभागीय प्रयासों का विवरण दिया गया, जिसके अंतर्गत इस वर्ष जिले के तीन विकासखण्डों लैलूंगा, धरमजयगढ़, घरघोड़ा में डीडीटी का छिड़काव होना है। कुछ जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र के अस्पतालों में स्टॉफ बढ़ाने व अस्पताल भवन के सुधार की मांग की गयी। जिसे तत्काल करवाने का आश्वासन सीएमएचओ ने दिया।

बैठक में इसके अतिरिक्त सदस्यों के शिक्षा, सहकारिता, सड़क सुधार, बिजली व्यवस्था, पीएचई, आदिवासी विकास विभाग, पीएमजीएसवाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों के मांग के अनुरूप समस्याओं का त्वरित व प्रभावी निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने सदस्यों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया और अधिकारियों ने उसके प्रभावी निराकरण हेतु आश्वस्त भी किया है। इसी प्रकार हमें आपसी समन्वय से कार्य करते हुये जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करना है। बैठक के दौरान अवधराम पटेल, आकाश मिश्रा, संगीता गुप्ता, पुनीता दिलीप पटेल, गोपिका गुप्ता, सविता खेमराज नायक, अब बैजन्ती नंदू लहरे, तुलसी विजय बसंत, अनिका बिनोद भारद्वाज, सीता चिंतामणी पटेल, कैलाश शक्राजीत नायक, अजय जवाहर नायक, विलास तिहारूराम सारथी, संतोषी राठिया, पूर्णिमा विजय जायसवाल, संतोष कुमार राठिया, सहोद्रा राठिया, रोहिणी बसंत राठिया, देवेन्द्र प्रताप सिंह, यशोमति सिदार, मालती नीलाम्बर राठिया, रामनाथ बैगा, गौरीशंकर राठिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here