Flipkart दिवाली सेल 17 अक्टूबर से होगी शुरू, स्मार्टफोन, स्मार्ट TV पर जानें डील्स

नई दिल्ली, Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल हाल ही में खत्म हुई है और अब कंपनी कल यानी 17 अक्टूबर से बिग दिवाली सेल का आयोजन करने जा रही है. फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए ये सेल लाइव है. लेकिन, बाकी के ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत 17 अक्टूबर (आज रात 12 बजे) से होगी. सेल के दौरान ग्राहकों को ढेरों कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट मिलेंगे. फिलहाल हम यहां आपको कुछ बेस्ट डील्स और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

स्मार्टफोन्स की बात करें तो ग्राहकों को Poco F3 GT 25,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा. वहीं, Poco X3 Pro के बेस वेरिएंट को ग्राहक सेल में 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह Realme GT Master Edition की बिक्री 21,999 रुपये में की जाएगी.

Infinix Hot 10 Play की बिक्री सेल में 8,499 रुपये में और Moto G40 Fusion की बिक्री 12,999 रुपये में की जाएगी. इसी तरह ग्राहक Samsung Galaxy F42 5G को भी 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही iPhone SE, iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 12 mini पर अच्छे ऑफर्स दिए जाने की पूरी उम्मीद है.

TV डील्स की बात करें तो ग्राहक Samsung 50-inch Neo QLED Smart TV को 30,999 रुपये में, Realme 43-inch 4K LED Smart TV को 7,499 रुपये में और Xiaomi के 43-inch Mi 4X Ultra HD Smart LED TV को 23,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

कुछ होम अप्लायंसेज की बात करें तो Dyson V7 vacuum क्लीनर को ग्राहक 17,900 रुपये में, V8 को 27,900 रुपये में, V10 को 35,900 रुपये में और V11 को 44,900 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह Dyson Hot+Cool एयर प्यूरीफायर की बिक्री 39,900 रुपये में और Dyson Pure Cool Advance Technology tower की बिक्री 32,900 रुपये में होगी.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here