फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कार्डिनल कप का शानदार आगाज, एकतरफा मुकाबले में पार्टी क्लब ने ईएसआईएस हॉस्पिटल को सात विकेट से हराया, ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, मैं हमेशा साथ हूं : प्रकाश नायक

रायगढ़। शनिवार रात को फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट कार्डिनल कप सीजन 3 की शुरुआत हो गई। उद्घाटन मैच पार्टी इलेवन और ईएसआईएस हॉस्पिटल के बीच हुआ जिसमें पार्टी इलेवन ने बड़ी आसानी से ईएसआईएस हॉस्पिटल को हरा दिया। पार्टी क्लब के रोहित भूटानी की धारदार गेंदबाजी ( 2 ओवर में 4 विकेट) और सधी बल्लेबाजी ( 17 रन) के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कार्डिनल कप उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, विशिष्ट अतिथि महावीर अग्रवाल, तरूण अग्रवाल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेद्र पाण्डेय थे। उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट होने चाहिए। क्रिकेट को रायगढ़ का हर बच्चा दिल से खेलता है। मुझे इस बात की अत्यंत खुशी हो रही है कि आज इस स्टेडियम में इतना भव्य आयोजन हो रहा है और दर्शकों की तादाद भी अच्छी खासी है। विधायक ने अंत में कहा कि वे युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

विशिष्ट अतिथि महावीर अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि रायगढ़ स्टेडियम इस फ्लड लाइट टूर्नामेंट से जगमगा गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि मैच खेलने वालों में 15 साल से लेकर 45 साल तक के खिलाड़ी हैं जो सीनियर-जूनियर का विकट संयोग है। महावीर ने आगे कहा कि रायगढ़ का यह सबसे बड़ा फ्लड लाइट टूर्नामेंट है जिसका अनुभव हर किसी को करना चाहिए।

एकतरफा मैच में जीती पार्टी इलेवन
बात ओपनिंग मैच की करें तो पार्टी क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया जो कि बिलकुल सही साबित हुआ। पार्टी क्लब ने 6 रन पर ही ईएसआईएस के 5 विकेट झटक लिये थे, बड़े मैदान और मैच का दबाव ईएसआईएस की टीम के खिलाड़ियों पर साफ दिख रहा था उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पा रहा था। अंतिम ओवर्स में ईएसआईएस की टीम के नरेंद्र पटेल( 26 रन) और मुकेश भारती (10 रन) ने टीम को संभाला जिसके कारण टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ी कर पाई। पार्टी इलेवन को जीत के लिए 10 ओवर्स में 55 रनों की जरूरत थी जिसे उसने 7वें ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से पा लिया। पार्टी क्लब की ओर से ओपनर रोहित भूटानी ने सर्वाधिक 17 रन बनाए।

दूसरे और तीसरे दिन होंगे तीन-तीन मैच
कार्डिनल क्लब के अध्यक्ष अरूण उपाध्याय ने बताया कि ओपनिंग डे होने की वजह से पहले दिन सिर्फ एक ही मैच हो पाया। रविवार और सोमवार को प्रत्येक दिन तीन-तीन मैच खेले जाएंगे। अरूण बताते हैं कि जिस हिसाब से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है इससे साफ जाहिर है कि हमारा कार्डिनल कप का तीसरा सीजन शानदार रहने वाला है। दर्शकों की संख्या पहले दिन से ही अधिक है और खिलाड़ी पूरी ताकत से हर गेंद में अपना दमखम लगा रहे हैं।

संभाग का सबसे बड़ा फ्लड लाइट टूर्नामेंट
टूर्नामेंट के मार्गदर्शक विवेक रंजन सिन्हा कहते हैं कि कार्डिनल कप पूरे जिले की शान है। जितनी भव्यता से यह फ्लड लाइट टूर्नामेंट होता है शायद ही पूरे संभाग में ऐसा हो। कार्डिनल क्लब के युवाओं के अथक मेहनत और परिश्रम से यह टूर्नामेंट होता है।

इस टूर्नामेंट के स्पांसर हर्ष न्यूज, संजीवनी नर्सिंग होम, उमेश ट्रवेल्स, आइडियल कंप्यूटर, होटल त्रिनिटी, हर्रक्युलिस, वर्षा ड्रेसेस, गोयल हीरो, नैन सेलकॉम, होटल केजीएन, रायगढ़ एक्सप्रेस, विकास फोटोकापी, अजय मेडिकल एजेंसी, दुल्हन साड़ी, पावर जिम, खादिम रायगढ़ हैं। आयोजन के मार्गदर्शक विवेक रंजन सिन्हा, अरुण उपाध्याय,राजेंद्र पटेल, अजय पटेल, प्रदीप प्रधान, विशाल चंद्रा, मयूर मोटवानी, प्रदीप बाखला, मोहन यादव, संजू साव, जय सिदार, भूपेंद्र साहू एवं समिति के सदस्यों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा इस टूर्नामेंट में आने की अपील की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here