शासकीय योजनाओं के प्रभावी जमीनी क्रियान्वयन पर करें फोकस-कलेक्टर भीम सिंह, जिले में लॉ एण्ड आर्डर बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस समन्वय से करें काम

रायगढ़, 23 अक्टूबर2021/ शासन की योजनाओं का प्रभावी रूप से जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। जिससे  शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिल सके। इसके लिए सभी विभाग प्रमुख अपनी विभागीय योजनाओं के प्रोग्रेस की निरंतर समीक्षा व मॉनिटरिंग करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों से कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गत दिवस मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कलेक्टर कान्फ्रेंस में जिलों में ग्रास रूट लेवल पर बेसिक एडमिनिस्टे्रशन का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए आवश्यक है जिला स्तर के साथ अनुविभाग, विकासखण्ड व ग्राम स्तर पर सभी विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने इसके लिए जिला स्तर से लेकर मैदानी अमले तक सभी को एक टीम की भांति पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

 


कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन का दायित्व है। जिले में किसी भी प्रकार की अशांति न फैलने देना व सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए जिला व अनुविभाग स्तर के सभी संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से कार्य करना है। इसके लिए जरूरी है कि प्रशासन व पुलिस निरंतर आपसी समन्वय के साथ काम करें व एक मजबूत सूचना तंत्र विकसित किया जाए। जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा गलत व भ्रामक जानकारी को फैलने से रोका जा सके तथा जान-बूझकर अशांति फैलाने वालों पर कार्यवाही की जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भूमिहीन श्रमिकों का पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरपंच व सचिवों के माध्यम से सुनिश्चित कर लें कि गांवों में किसी भी भूमिहीन श्रमिक का पंजीयन न छूटा हो। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। साथ ही वृक्षारोपण के तहत फलदार वृक्ष लगाने तथा उसमें वेल्यू एडिशन करने के लिए भी निर्देशित किया। हाल ही में शुरू की गई सस्ती दवा दुकान सभी नगरीय निकायों में प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में शुरू करने तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में हाट-बाजार क्लीनिक संचालन की मैपिंग करने के लिए कहा। उन्होंने सभी हाट-बाजार के लिए डेडीकेटेड वाहन व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने हाट-बाजार क्लीनिक लगाए जाने के शेड्यूल का संबंधित गांवों के साथ आसपास के गांवों में भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि मरीज उसका अधिक से अधिक लाभ उठा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने धान के बदले दूसरी फसल लेने वाले किसानों का पंजीयन राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिकता से सभी पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र का वितरण करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने ग्रामवार सेचुरेशन मोड में काम करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत भी वन अधिकार पत्र वितरण किया जाना है।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्र, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क विकसित करने जल्द तैयार करें प्रस्ताव
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गांवों में संचालित गौठान को आजीविका केन्द्र के साथ-साथ रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में भी विकसित करना है। जहां स्थानीय स्तर पर विक्रय योग्य उत्पाद तैयार किए जायेंगे। इसके साथ ही अन्य आजीविका मूलक गतिविधियां भी यहां संचालित होंगी। इसके लिए उन्होंने सभी जनपद सीईओ को प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले के गौठानों में मल्टी एक्टीविटी सेंटर के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आय मूलक कार्य महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है। यहां गतिविधियों का विस्तार किया जाना है तथा तैयार उत्पाद के लिए मार्केट लिंकेज का काम भी करना है। जिससे वहां कार्यरत महिला समूहों के आय में वृद्धि की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत स्वावलंबी गोठानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
राजस्व पखवाड़ा का होगा आयोजन
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए राजस्व पखवाड़ा का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन के प्रकरणों का तेजी से निपटारा करने के निर्देश सभी एसडीएम तथा तहसीलदार को दिए। इसके साथ ही आबंटन, व्यवस्थापन, भूमि स्वामी हक में परिवर्तन, परिवर्तन के लंबित मामले है उन्हें भी जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर जाति प्रमाण-पत्र निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर कान्फ्रेंस में रहा जिले का सराहनीय प्रदर्शन
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रायपुर में कलेक्टर कान्फ्रेंस में हुई राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले की फ्लेगशिप स्कीम तथा अन्य विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सराहनीय प्रदर्शन रहा। जिसके तहत नजूल जमीनों के व्यवस्थापन व भूमि स्वामी हक देने के बदले राजस्व प्राप्ति में जिला सबसे आगे रहा है। जल जीवन मिशन में टॉप पर तथा सुपोषण अभियान में दूसरे स्थान पर रहा। गोधन न्याय योजना में गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट निर्माण व बिक्री, राजीव गांधी किसान न्याय योजना व एनजीजीबी, धान का निराकरण, लोक सेवा केन्द्रों में मामलों का निराकरण जैसी योजनाओं में रायगढ़ अग्रणी जिलों में शुमार रहा। इसके लिए उन्होंने पूरे जिला प्रशासन को बधाई दी तथा आगे सभी योजनाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की बात कही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here