औद्योगिक संस्थानों एवं निर्माण इकाइयों में करावें कोविड प्रोटोकॉल का पालन- पुलिस अधीक्षक रायगढ़, पूंजीपथरा क्षेत्र के भ्रमण पर थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के निर्देश

शादीघरों में देंवे समझाईश, असहाय लोगों की करें सहायता, ड्यूटी पर डटे जवानों को किये प्रोत्साहित बोले अपना और परिवारजनों का रखें विशेष ध्यान 

रायगढ़- आज दिनांक 25.04.2021 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पूंजीपथरा क्षेत्र का दौरा किया गया । क्षेत्र के भ्रमण पर पुलिस अधीक्षक प्लांटों तथा गांव में जाकर व्यवस्था देखे जिसके बाद थाना पहुंचकर प्रभारी एवं स्टाफ को ब्रीफ किये । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को निर्देशित किये कि रेल से यात्रा कर आ रहे लोगों को रायगढ़ में क्वारेंटीन किया जा रहा है किन्तु अन्य साधनों से लोग सीधे अपने गांव पहुंच रहे हैं । पूंजीपथरा क्षेत्र में बाहरी लोगों की बसाहट अधिक है, सभी ग्राम पंचायत में जाकर हिदायत देंवे कि बाहर से आये लोगों की सूचना देकर आवश्यक रूप से उन्हें क्वॉरेंटाइन करें । उन्होंने जिस पर लॉक डाउन का पालन नगर निगम, नगर पंचायत क्षेत्र में कराया जा रहा है, इसी प्रकार नियमित रूप से औद्योगिक संस्थानों व निर्माणाधीन इकाइयों में जाकर देखें कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है या नहीं , जहां कहीं प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, तो कार्यवाही करें ।

उनके द्वारा शादीघरों में जाकर कोविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश देने को कहा गया तथा समझाइश के बावजूद नियमों की अनदेखी करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं । वे स्टाफ को बताये कि कोराना की पहली लहर में कई अधिकारी व जवान संक्रमित हुये , जो ठीक होकर वापस फिल्ड में हैं । अभी भी जिला पुलिस के अधिकारी व जवान संक्रमित हो रहे हैं और स्वस्थ होकर वापस ड्यूटी में आ रहे हैं । जवानों को प्रोत्साहित कर मानवीय कार्य में संलग्न रहने तथा स्वयं एवं अपने परिवारजनों का विशेष ध्यान देने को कहा गया है । वे बताए कि बढते संक्रमण को देखते हुए जिले में पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों के लिये “कोविड रक्षा सेल” बनाया गया है । थाना प्रभारी को “पुलिस हेल्प डेस्क” से सहयोग लेकर हर जरूरतमंदों में ड्राई राशन वितरण करने के निर्देश दिये तथा कोई भी असहाय मिलता है तो मानवीय दृष्टि से उसकी हर प्रकार की मदद करें ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here